जालंधर (अरोड़ा) :- अलायंस क्लब जालंधर समर्पण द्वारा 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस व बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया. निःशुल्क डायबिटीज अवेयरनेस एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. क्लब अध्यक्ष कुलविंदर फुल्ल ने बताया कि क्लब द्वारा सर्वप्रथम बाल दिवस पर दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में फल, स्वीट्स वितरित किए और नास्ता करवाया। निशुल्क डायबिटीज अवेयरनेस एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आसपास के क्षेत्र व सीनियर सिटिजन होम, डीफ एंव डव स्कूल, प्रयास स्कूल के स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक संख्या में अपनी जांच करवाई क्लब सदस्यों ने भी डायबिटीज कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सभी ने भी डायबिटीज चेकअप करवाया. इस कैंप में डिस्ट्रिक्ट मधुमेह अवेयरनेस चेयरमैन केवल शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। फुल्ल ने बताया कि कैंप में करीब 67 रोगियों की शुगर की जांच की गई एवं उन्हें इनसे बचाव के लिए जंक फूड से बचें व सुबह शाम सैर करें और स्वस्थ जीवन जिऐं। इस प्रोजेक्ट में अंजु सेतिया धर्मपत्नी ईन्द्र मोहन सेतिया व रविकांत शर्मा कनाडा वाले ने सहयोग किया। इस अवसर पर वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, रविकांत शर्मा, आर के सेठ, ईन्द्र मोहन सेतिया, खुशपाल सिंह, मेडम अंजु सेतिया, नीना, प्रयास व डीफ एंव डव स्कूल के बच्चे व स्टाफ और सीनियर सिटिजन होम के बुजुर्ग उपस्थित हुए।
Check Also
आंध्र प्रदेश के पत्रकारों ने एनआईटी जालंधर और बीएसएफ मुख्यालय का दौरा किया
एनआईटी जालंधर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के बारे में बतायावेव्स ने कंटेंट क्रिएटर्स …