स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कंपनी बाग में की गई सफाई

अमृतसर (प्रदीप) :- स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के विषय के तहत मेरा युवा भारत संगठन की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र अमृतसर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ज़िला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया की अध्यक्षता में, सरूप रांनी महिला महाविध्यालय एवं खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी , तथा फिनीलूप सोसाइटी के सहयोग के साथ कंपनी बाग अमृतसर मे स्वच्छता अभियान चलाया गया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ की गई एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेरा भारत किट (कैप, डायरी एवं पेन) वितरित की गई। इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र अमृतसर् एवं महाविध्यालयों के मेरा भारत स्वयंसेवकों द्वारा कंपनी बाग अमृतसर में प्लास्टिक की बोतल, थैले एवं प्लास्टिक का अन्य कचरा एकत्र किया गया।

कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक पूरे अमृतसर जिले मे युवा क्लब , युवा स्वयंसेवक एवं माई भारत स्वयंसेवको एवं नागरिकों की मदद से चल रहा है। इस कार्यक्रम के चलते स्थानीय लोगों से अपील है की कि वह इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और एकल उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद करके उसके स्थान पर धातु से बने बोतल, कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करे। कार्यक्रम मे जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया के साथ, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा, युवा स्वयंसेवक लवप्रीत एवं रोबनजित,फिनीलूप सोसाइटी की ओर से अर्जुन राम एवं उनकी टीम, सरूप रानी महिला महाविध्यालय से मैडम मंजीत कौर एवं वंदना के नेतृत्व मे 40 युवा स्वयंसेवक साथ ही खालसा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलजी से जसजीवन सिंह एवं मैडम रिपिन कोहली के नेतृत्व मे 30 युवा स्वयंसेवकों के साथ 100 से अधिक नागरिकों ने इस स्वच्छता अभियान मे अपना योगदान प्रदान किया कार्यक्रम मे स्वच्छता अभियान, स्वच्छता सपथ, स्वच्छता रैली एवं स्वच्छता संदेश हेतु मानव शृंखला का निर्माण किए जाने की गतिविधियां प्रमुख रही

Check Also

एच.आई.वी. एड्स और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और अधिक सक्रियता से काम करने को कहा

जालंधर (अरोड़ा) :- युवा सेवाएं विभाग, जालंधर ने पंजाब राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सहयोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *