जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग में अपनी कर्मनिष्ठ, प्रतिभावान सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के सकारात्मक और कुशल नेतृत्व और आशीर्वाद के साथ कक्षा 7 के आर्यन अरोड़ा ने हाल ही में बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 में पंजाब का प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तांद्रा ने तथा संजीव कुमार गांधी एचओडी फिजिकल एजुकेशन ने आर्यन अरोड़ा तथा उसके अभिभावकों को इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
Check Also
के.एम.वी. द्वारा सभी पोस्ट ग्रैजुएट प्रोग्रामों में नि:शुल्क इंटर डिसीप्लिनरी कोर्सेज़ की सहूलियत
के.एम.वी. नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने की ओर लगातार गतिमान …