जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में (पी एफ ऐ)प्यूपल फार ऐनिमल पुलिस लांईन जालंधर में बेजुबान घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान और गऊशाला में गायों को चारा खिलाया। यह प्रोजेक्ट लांयन जगन नाथ सैनी व दीपक राय ग्रोबर के सहयोग से किया गया। श्रीराम आनंद ने कहा कि बेसहारा बेजुबान घायल पशु पक्षियों को भी ईलाज और देखभाल की जरूरत है ,हर इंसान को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। हम मानवता की सेवा के कार्य तो करते रहते हैं साथ साथ ऐसी संस्थाओ की भी मदद करते रहते हैं ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी ,पीआरओ सेवा सिंह,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,ऐ के बहल, रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Check Also
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की बहुमुखी विरासत की मनाई जयंती
छात्रों और अभिभावकों के लिए एक अनोखा सीखने का सांझा किया अनुभव जालंधर (अरोड़ा) :- …