जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में (पी एफ ऐ)प्यूपल फार ऐनिमल पुलिस लांईन जालंधर में बेजुबान घायल पशु पक्षियों के ईलाज के लिए दिया अंशदान और गऊशाला में गायों को चारा खिलाया। यह प्रोजेक्ट लांयन जगन नाथ सैनी व दीपक राय ग्रोबर के सहयोग से किया गया। श्रीराम आनंद ने कहा कि बेसहारा बेजुबान घायल पशु पक्षियों को भी ईलाज और देखभाल की जरूरत है ,हर इंसान को इनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए। हम मानवता की सेवा के कार्य तो करते रहते हैं साथ साथ ऐसी संस्थाओ की भी मदद करते रहते हैं ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष जगन नाथ सैनी ,पीआरओ सेवा सिंह,सीनियर लांयन सदस्य एम ऐल गुप्ता,ऐ के बहल, रमेश कुमार कश्यप व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।
Check Also
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 की सफलता के लिए विभिन्न विभागों की अधिक से अधिक भागीदारी पर दिया जोर
जालंधर (अरोड़ा) :- अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 को लेकर जिला जालंधर की बैठक आज अतिरिक्त डिप्टी …