जालंधर/अरोड़ा – भारत विकास परिषद् के संस्थापक राष्ट्रीय महासचिव डा. सूरज प्रकाश जी की आज जयंती के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा ने संस्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के विभिन्न वर्गों से आये हुए अति सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों को अल्पाहार के पश्चात पुष्प मालाएं पहनाकर एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया । अपने राष्ट्र हित सर्वोपरि व समाज के सक्षम वर्ग द्वारा अंतिम व जरूरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के स्वयं सिद्ध संकल्प को यदि पूर्णरूपेण परिभाषित कर पा रहा है, तो इसका श्रेय निर्विवाद रूप से डा सूरज प्रकाश जी को ही जाता है।
भारत विकास परिषद् जालंधर समर्पण शाखा के गोल्डन सदस्य जी डी कुंद्रा ने कहा कि आज से दस जुलाई तक हमारी शाखा ज्यादा से ज्यादा सेवा व संस्कार के अनेकों कार्य लगातार करती रहेगी। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अशोक चड्डा, स्टेट सचिव विवेक शर्मा,स्टेट कन्वीनर एन के महेंद्रू, कोषाध्यक्ष सतीश कोहली, पूर्व प्रधान नरेंद्र ग्रोवर, जे एस सैमभी, भुपिंद्र कुमार कालिया,एम एल गुप्ता, जय देव मल्होत्रा, नरेंद्र शर्मा, खुशपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह पापी, एच आर मल्होत्रा, ए के बहल , अशोक शर्मा, बलदेव कत्याल तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
जालंधर ग्रामीण पुलिस ने संगठित अपराध पर की बड़ी कार्यवाही : दो ऑपरेशन में 6 गिरफ्तार
दो ड्रग तस्कर, चार लुटेरे गिरफ्तार; नशीला पदार्थ और चोरी का सामान बरामद जालंधर (अरोड़ा) …