Thursday , 20 November 2025

मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज में आधुनिक तकनीक पर सेमिनार

जालंधर (अरोड़ा) :- मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह व विभागाध्यक्ष कश्मीर कुमार के कुशल नेतृत्व में इंजी. शमशेर सिंह (प्रशिक्षण प्रबंधक) नोवम कंट्रोल्स (मोहाली) ने आज कंपनी के सहयोग से “मॉडर्न टेक्नोलॉजीज” पर एक सेमिनार का आयोजन किया। शमशेर सिंह और उनकी टीम ने छात्रों को पीएलसी, एससीएडीए, एचएम जैसी नई तकनीकों से परिचित कराया ताकि वे समय के साथी बन सकें। उन्होंने उन्हें उच्च शिक्षा में जाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्युत विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। ऐसे सेमिनारों के माध्यम से छात्रों को नया मार्गदर्शन मिलता है।

Check Also

कैंब्रिज के पूर्व विद्यार्थी नमितबीर सिंह वालिया ने पंजाब का दूसरा ‘अंतर्राष्ट्रीय मास्टर’ बनकर रचा इतिहास

जालंधर/अरोड़ा – कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को-एड, अपने प्रतिष्ठित पूर्व विद्यार्थी नमितबीर सिंह वालिया की असाधारण …