(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने नए विद्यार्थियों का किया स्वागत






सीखने की लगन रखना, पढ़ाई के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट बनाएंगे हम- चेयरमैन चरणजीत सिंह


जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस में नए विद्यार्थियों के लिए ऑरिएनटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तीन हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, कैंंपस डायरेक्टर डा. जीएस कालरा और अन्य मैनेजमैंट सदस्यों ने की।
इसके बाद सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के डीन अकादमिकस नवदीप सिंह थिंद ने विद्यार्थियों को कॉलेज संबंधी जानकारी दी। कैंपस डायरेक्टर डा. जीएस कालरा ने विद्यार्थियों को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में आज में अच्छे इंजीनियर्स की कमी है। इसलिए लगन से पढ़ाई करे और हर चीज को अच्छी तरह सीखे। उन्होंने कहा कि आप स्कूली शिक्षा को पूरा कर चुके है। अब कॉलेज आकर अपने भविष्य के लिए कई निर्णय लेने पड़ेगे। इसलिए पॉजीटिव रहे। 
सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मार्केट में नौकरियों की कमीं नहीं है। हर किसी को टैलेंट के मुताबिक नौकरी मिल ही जाती है, लेकिन यह आपकी सोच है कि पढ़ाई के बाद नौकरी ढूढऩी है या फिर दूसरों को नौकरी देनी है। उन्होंने विद्यार्थियों स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप सीखने की लगन रखे। आप को इंडस्ट्री एक्सपर्ट बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar