(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

इनोकिड्स के बच्चों ने चित्रों में भरे रंग






जालन्धर: इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां व कैंट जंडियाला रोड) के नर्सरी कक्षा के बच्चों के लिए कलरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने चित्रों में अपनी पसंद के रंग भरे। इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों की पहचान करवाना व उनमें सृजनात्मक व रचनात्मक कला का विकास करना है। ‘फन विद क्रेयांस’ नामक इस कार्यक्रम में बच्चों ने बेहद उत्साह से भाग लिया। जी.एम.टी. ब्रांच के नर्सरी-ए के आराध्या त्रिखा, गुरशीन कौर, नर्सरी बी के पार्थ कश्यप, अवनीत चौहान, नर्सरी सी के मुुकुंद मदान, नर्सरी डी के रहाना, नर्सरी ई के प्रिशा वर्मा, समायरा, नर्सरी ई-2 के प्रत्याशु व सलोनी शर्मा, लोहारां ब्रांच के नर्सरी ए के लवदेश लूथरा नर्सरी बी के भाविका, नर्सरी सी के दिलप्रीत कौर, तथा कैंट जंडियाला रोड के नर्सरी ए के मनमीत कौर, सहजदीप सिंह, नर्सरी बी के हेकाल रतन व मेहर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनोकिड्स की इंचार्ज गुरमीत कौर (जीएमटी), अलका अरोड़ा (लोहारां) व नीतिका कपूर (सी.जे.आर.) ने विजेता बच्चों को बधाई दी व प्रमाण पत्र वितरित किए। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों में कल्पना के आधार पर चित्र बनाने की शक्ति के विकास पर बल दिया व सभी बच्चों की प्रशंसा की।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar