(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

विद्या जैन पब्लिक स्कूल दिल्ली ने जीता भाई गोबिन्द सिंह पसरीचा मेमोरियल टूर्नामेंट






 

जालंधर : एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर के हरे-भरे मैदान में भाई गोबिन्द सिंह पसरीचा मेमोरियल 18 वें ऑल इंडिया (अंडर-19) अन्तर सी.बी.एस.ई. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आज का फाइनल मैच  एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर और विद्या जैन पब्लिक स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली की टीमों के मध्य खेला गया।  20 ओवर के इस मैच मे विद्या जैन पब्लिक स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विद्या जैन पब्लिक स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए व विरोधी टीम के आगे 131 रन बनाने का लक्ष्य रखा। कुदन विद्या मंदिर एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर स्कूल ने 20 ओवरों मे 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इस प्रकार विद्या जैन पब्लिक स्कूल, (उत्तर पश्चिम दिल्ली) ने 18 वें भाई गोबिन्द सिंह पसरीचा मैमोरियल ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

 आज का मैच रंगदार किट में खेला गया। श्री अंकित सिन्हा व श्री अंकित अग्रवाल (एकर इलैक्ट्रिकल्ज प्राइवेट लिमिटेड) ने खिलाड़ियों को रंगदार किट प्रदान की। विद्या जैन पब्लिक स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली की टीम हरे व काले रंग तथा एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर की टीम लाल व काले रंग के परिधान में थी। मैदान में सफेद गेंद सभी के आकर्षण का केन्द्र थी। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि वरिन्द्र कुमार शर्मा डिप्टी कमिशनर जालंधर के आगमन पर स. जरनैल सिंह पसरीचा जी(एम.जी.एन. ऐजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव व पैटर्न टूर्नांमेंट) ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। टूर्नांमेंट के फाइनल मैच का आगाज़ मुख्य अतिथि श्री वरिन्द्र कुमार शर्मा डिप्टी कमिशनर जालंधर ने किया। फिर मुख्य अतिथि ने फाइनल में पहुँची दोनो टीमों के खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय किया। उन्होने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा इस आयोजन का हिस्सा बनने पर उन्हे बहुत खुशी हुई हैं। उन्होने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दी व टूनामैंट प्रबंधक कमेटी को विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए ऐसे आयोजन करने के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर स. जरनैल सिंह पसरीचा (एम.जी.एन. ऐजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव तथा पैटर्न), स. आर.एस. मेहता (ट्रस्टी), स. गुरप्रीत सिंह पसरीचा (वाइस चेयरमैन टूरनामेंट प्रबंधक कमेटी), स. गुरमोहन सिंह पसरीचा (टूरनामेंट कमेटी के सचिव), प्रिंसिपल श्रीमती गुनमीत कौर (एम.जी.एन. आदर्श नगर), मिस सतवंत गाखल, श्रीमती बरिन्दर बड़वाल तथा कई अन्य गण्यमान्यों ने भी अपनी उपस्थिति दी।

मैच के अंत में एम. जी.एन. कपूरथला द्वारा गिद्दा, एम.जी.एन. अर्बन स्टेट  द्वारा भंगड़ा तथा एम.जी.एन. आदर्श नगर के विद्यार्थियों द्वारा बैंड प्रदर्शन हुआ। संयोजन (चक दे इंडिया) ने सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। टूर्नामेंट के अन्त में मुख्य मेहमान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य श्री चेतन शर्मा ने शिरकत की। स.जी.एस. नरूला (एम.जी.एन. ऐजूकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन तथा चीफ पैंटर्न प्रबन्धक कमेटी) और स. जरनैल सिंह पसरीचा जी (एम.जी.एन. ऐजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव व पैटर्न प्रबन्धक कमेटी) ने मुख्य अतिथि श्री चेतन शर्मा  को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स. आर.एस. मेहता (ट्रस्टी), स. गुरप्रीत सिंह पसरीचा (वाइस चेयरमैन टूरनामेंट प्रबंधक कमेटी), स. गुरमोहन सिंह पसरीचा (टूरनामेंट कमेटी के सचिव), प्रिंसिपल श्रीमती गुनमीत कौर (एम.जी.एन. आदर्श नगर), प्रि. स. जतिन्द्र सिंह (एम.जी.एन. अर्बन स्टेट), प्रि. प्रभदीप मोंगा (एम.जी.एन. कपूरथला) मिस सतवंत गाखल व अन्य गण्यमान्यों ने भी अपनी उपस्थिति दी। मुख्य अतिथि श्री चेतन शर्मा  ने खिलाडियों को इनाम बाँटे।विजेता टीम विद्या जैन पब्लिक स्कूल (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) को 51000  रूपये का नकद इनाम तथा भाई गोबिन्द सिंह पसरीचा मैमोरियल ट्राफी दी गई। रनर्ज़ अप एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर को 31000 रूपये का नकद इनाम तथा रनरज़ अप ट्राफी दी गई। मैन ऑफ द सीरिज़ आदीश जैन (एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर) को रूपये 5100,  श्रेष्ठ बल्लेबाज गुरप्रीत (एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, आदर्श नगर, जालंधर), श्रेष्ठ गेंदबाज मयंक (विद्या जैन पब्लिक स्कूल उत्तर-पश्चिम दिल्ली)), मैन आफ द मैच मनन (विद्या जैन पब्लिक स्कूल उत्तर-पश्चिम दिल्ली) को दिया गया। विजेता तथा रनरज़ अप टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को सम्मान चिन्ह भी दिया गया। प्रतिभागी प्रत्येक टीम को भी स्मृति चिन्ह दिया गया। इस टूर्नामेंट के अम्पायर श्री आशानन्द सैनी तथा स.मनजीत सिंह थे जो पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के साथ सबंधित हैं।

मुख्य अतिथि चेतन शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज की विजयी टीम के साथ-साथ हारी हुई टीम भी बधाई की हकदार है क्योकि मुकाबला काफी कठिन था। उन्होने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत के लिए खेलने का जज्बा रखो तभी सफलता प्राप्त होगी। उन्होने विद्यार्थियों को देश के अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी क्योकि देश का भविष्य इन्ही के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होने सब के साथ अपने विद्यार्थी जीवन के पलों को ताजा किया। उन्होने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और रंगबिरागे गुब्बारे उड़ा कर टूर्नामेंट का समापन किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar