(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

पुरानी पेंशन बहाली के लिए सी. पी. ऍफ़ यूनियन की तरफ से चेतावनी रैली आयोजित






जालंधर : सी. पी. ऍफ़ यूनियन कीख़्वाह तरफ से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए चेतावनी रैली का आयोजन डी. ऐ. सी काम्प्लेक्स के साहमने किया गया । जिसमें सरे पंजाब से कर्मचारी हाज़िर हुए । रैली में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से अटेवा पेंशन बचाओ मंच के राज्य प्रधान व् नेशनल मोमेंट फॉर ओल्ड पेंशन सिस्टम के राष्ट्रीय प्रधान विजय कुमार बंधू और हिमाचल प्रदेश से डॉ. राज गुलेर , एल.डी. चौहान उपस्थित हुए। सभी कर्मचारी नेताओं ने अपने अपने सम्बोधन में सी.पी.ऍफ़ प्रणाली के बुरे प्रभावों के बारे में बताया। रैली में राज्य प्रधान सुखजीत सिंह ने बोलते हुए कहा कि पुरानी पेंशन लागु न करके सरकार मुलाज़िमों के साथ अन्याय कर रही है । कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है । मुलाज़िमों की तनख्वाहइ से काटा गया हर महीने का पैसा शेयर मार्किट में लगाया जा रहा है जिसकी वापसी की कोई गारंटी नहीं है । उन्होंने कहा कि परन्तु आज जो भी नेता अगर एक दिन के लिए सांसद या विधायक बनता है तो उसे पुरानी पेंशन का लाभ मिलता है । या तो सरकार सांसद या विधायक को भी सी. पी. ऍफ़ प्रणाली में ले कर आए या फिर हमारी भी पुरानी पेंशन बहाल करे । रैली में देशभर की विभिन्न जत्थेबंदियों के नुमाइंदे भी शमिल हुए। इसमें पी.डब्लू.डी. (बी.आर.) यूनियन पंजाब,आर.सी.एफ. एंप्लाइज यूनियन, द रेवैन्यू पटवार यूनियन पंजाब, डी.सी. आॅफिस एंप्लाइज यूनियन पंजाब, कमिशनर्स आॅफिस एसोसिएशन पंजाब, सिंचाई पटवार यूनियन पंजाब, भूमि एवं जल सरंक्षण विभाग मिनिस्ट्रीरियल यूनियन पंजाब, मिनिस्ट्रीरियल यूनियन शिक्षा विभाग पंजाब, पी.टी.आई. टीचर्स यूनियन पंजाब, अध्यापक दल पंजाब, बी.एड फ्रंट, इ.टी.टी. अध्यापक यूनियन पंजाब, मास मीडिया आफिसर एसोसिएशन पंजाब, पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रीरियल सर्विसेज़ यूनियन पंजाब, खेतीबाड़ी विभाग यूनियन, ई.टी.यु. यूनियन पंजाब, पी.डब्लू.डी. (बी.आर.) यूनियन पंजाब, सहकारिता विभाग मिनस्ट्रीयल यूनियन पंजाब समेत कई अन्य यूनियनों के नुमाइंदे भी शामिल हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar