(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

इनोसेंट हर्ट्स में बस चालकों व् प्रियचालको के लिए अवेरनेस ड्राइव "हमारे बस की बात है"






जालंधर : इनोसेंट  हर्ट्स  ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारा तथा कैंट जंडियाला रोड के बस चालकों, परिचालकों तथा अटेंडेंट के लिए टाटा मोटर्स की तरफ से अवेयरनेस ड्राइव चलाई गई "हमारे बस की बात है"इस कार्यक्रम के और्गेनाइजर नवनीत ने बताया की आधुनिक समय में बच्चो को घर तक छोड़ने वाले व् घर से लेन वाले ड्राइवर व् कंडक्टर को सेफ्टी नियम बताने बहुत आवश्यक है।  सैल ट्रेनर ममता तथा पूजा वर्मा ने एक वीडियो के जरिये सेमीनार का आरभ किया। उन्होंने बताया की सबसे पहले कम्युनिकेशन स्किल्स पर बातचीत की गई।  जिसमे सिखाया गया की उन्हें बच्चो के साथ कैसे बात करनी चाहिए तत्पश्तात उन्हें बताया गया की उनका ऐटिटूड बच्चो व् उनके  अभिभावको के लिए कैसे होना चाहिए।  इसके साथ साथ उन्हें अपने पर्सनल हाइजीन का भी ध्यान रखना चाहिय।  उन्हें विभिन्न गतिविधयां करवाकर समझया गया की यदि रास्ते में दुर्घटना हो जाती है।  तो उन्हें उस वकत किन बातो का ध्यान रखना है।  एक सिचुशन देकर उन्हें पेरेंट्स व् ड्राइवर्स की भूमिका निभाने को कहा गया।  इस के साथ साथ उन्हें बताया गया की रास्ते के दौरान उन्हें गाना गाते हुए गाड़ी नहीं चलनी चाहिए। एक्टिविटी के दौरान सबसे  ज्यादा अंक वाले ड्राइवर को सम्मानित किया गया। बौरी मैमोरियल ट्रस्ट के सेक्रटरी डॉ. अनूप बौरी ने कहा की इंस्टीटूशन्स की उन्नति के लिए हर तरह के प्रयास किय जाते है जिस में सबसे आवश्यक है बस चालकों, परिचालकों को निर्देशों का पालन करना। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar