(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन | डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार | जिला चुनाव अधिकारी कम डी सी ने एन जी ओ और क्लबों को वोटर जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाने का दिया न्योता |

के.एम.वी. के गांधियन स्टडीज सैंटर ने मनाई गांधी जयंती






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर के गांधियन स्टडीज सैंटर की ओर से गांधी जयंती मनाई गई जिसके अंतर्गत सैंटर के विद्यार्थियों ने गांधियन स्टडीका सैंटर द्वारा अडाप्ट किए गए चैरिटेबल स्कूल के विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के विभिन्न नियमों व उनके लाभों से अवगत करवाया। इन विद्यार्थियों को पुस्तकें व स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतों एवं कविताओं के उच्चारण से देश के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि सन 2009 में विद्यालय परिसर में आरंभ किए गए गांधियन स्टडीका सैंटर को यू.जी.सी. से मान्यता प्राप्त है और इस सैंटर द्वारा आरंभ से लेकर अब कत समय-समय पर अनेक कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का आयोजन स्कूलों में किया जाता रहा है जिससे विद्यार्थियों को गांधी जी के प्रेरणापूर्वक आर्दशों, विचारों से परिचित करवाते हुए उन्हें भावी समाज के श्रेष्ठ नागरिक के रुप में संस्कारित किया जा सके। कालेज की ओर से स्कूल को टेबल-चेयर भी डोनेट किए गए। गांधियन स्टडीज सैंटर की निर्देशिका डा. मोनिका शर्मा तथा डा. गुरजोत कौर ने स्कूल के विद्यार्थियों के साथ समय बिताया और उनसे बातचीत की। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने गांधी जयंती के उपलक्ष्य में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी।

 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar