(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

के.एम.वी में जैलसोलिन: ए ब्रिज बिटवीन हैल्थ एंड डिजीज विषय पर व्याख्यान






जालंधर:- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर की ओर से डी.बी.टी. स्टार कालेज स्कीम के अंतर्गत जैलसोलिन : ब्रिज बिटवीन हैल्थ एंड डिजीज विषय पर विस्तार-व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें डा. आशीष गांगुली, प्रिंसीपल साईंटिस्ट, आई एम टी सी एच ने बतौर स्त्रोत वक्ता विद्यार्थियों को संबोधित किया। डा. आशीष गांगुली ने विद्यार्थियों को एक्टिन तथा स्वास्थ्य पर पडऩे वाले इसके प्रभावों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि प्लाज्मा जैलसोलिन (पीजीएसएन) एक्टिन सकेवेंजर सिस्टम के दो तत्वों में से एकमात्र वह उपकरण है जो माईक्रोफिलामैंटस की सर्कुलेशन में सक्षम है। स्त्रोत वक्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि पीजीएसएन केवल मानव शरीर के स्वस्थ्य तथा उसमें मौजूद बीमारियों की पहचान में और यह भी कि रोगियों के स्वास्थ्य के सुधार में जैलसोलिन रिप्लेसमैंट थैरेपी उपयोगी है। इसी के साथ डा. गांगुली ने बैक्टीरिया में जैलसोलिन के उत्पादन से सबंधित शोध से अवगत करवाते हुए यह भी स्पष्ट किया कि बोनसाई जैलसोलिन फुल लैंथ जैलसोलिन से आठ गुणा बेहतर है। डा. गांगुली ने जानकारी दी कि वह शीघ्र ही मार्किट में जैलसोलिन किट लांच करने जा रहे है। अंडर ग्रैजुऐट कक्षाओं के विद्यार्थियों ने इस उपयोगी व्याख्यान को ध्यान से सुना। व्याख्यान के अंत में डा. उपदेश कौर, अध्यक्षा, कैमिस्ट्री विभाग ने इस सार्थक जानकारी से भरपूर व्याख्यान के लिए स्त्रोत वक्ता के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस आयोजन के लिए कैमिस्ट्री विभाग के सभी प्राध्यापकों को मुबारकबाद दी तथा मैडीसन के फील्ड में हुए नई रिसर्च की जानकारी विद्यार्थियों को देने के लिए डा. आशीष गांगुली के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar