(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन | डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार |

के.एम.वी. में माडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन






जालंधर :- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, जालंधर के कैमिस्ट्री डिपार्टमैंट की ओर से डी बी टी स्टार कालेज योजना के अंतर्गत माडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान-विषयों के प्रति रुचि एवं जिज्ञासा को उत्पन करना था। लगभग 50 विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में जोश एवं उत्साह से भाग लिया और साईंस के विभिन्न विषयों पर आधारित 26 माडल इस प्रतियोगिता में प्रर्दशित किए गए। ब्रीदिंग मैकेनिज़्म, ड्रिप इरीगेशन, होम मेड जनरेटर, कैमिकल वाल्केनो, आरगेनिक फार्मिंग, होलोग्राम, होम मेड एयर कूलर, आदि माडल्स विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाए जिनमें उनका परिश्रम सूझ-बूझ तथा प्रयास लक्षित हो रहे थे। माडल्स के प्रदर्शन के साथ सभी विद्यार्थियों ने उन्हें व्याखयायित भी किया। विषय की स्पष्टता, प्रस्तुति के लिए प्रयुक्त हुई सामग्री, सफाई तथा रचनात्मकता एवं कलात्मक प्रस्तुति इत्यादि मापदंडों के आधार पर इन माडल्स की समीक्षा की गई। मुल्यांकन का दायित्व साधना टंडन(अध्यक्ष जियोलॉजी डिपार्टमैंट) परमिंदर चीमा (अध्यक्षा फिजिक्स विभाग) ने निभाया। नीतिका तथा साक्षी को होम मेड जनरेटर के लिए महिमा (बी.एस.सी. होम साईंस) को मिन्नी पैंसिल एमरजैंसी लाईट, अवजोत कौर तथा राजिंदर कौर (बी.एस.सी मैडीकल समैस्टर पहला) को होम मेड वाटर पंप के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कैमिस्ट्री विभाग की अध्यक्षा डा. उपदेश कौर तथा विभाग के सभी प्राध्यापकों एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों को इस आयोजन पर मुबारकबाद दी। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसी रचनात्मक गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने की प्रेरणा दी।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar