(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

सेंट सोल्जर लॉ की छात्रा का विधान विभाग में इंटर्नशिप के लिए चयन






जालंधर, 30 अगस्त:- कानून के क्षेत्र में छात्रों को पूर्ण प्रशिक्षित करने के लिए सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज द्वारा लॉ के फाइनल ईयर छात्रों के लिए शुरू किये गए इंटर्नशिप प्रोग्राम में इस वर्ष 64 ने अपनी एक महीने की ट्रेनिंग सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट्स, साथ ही देश की प्रतिष्ठित कानून फर्मों में पूरी की। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी शर्मा ने बताया कि कानून और न्याय मंत्रालय के तहत भारत सरकार के विधान विभाग में छात्रा अमनप्रीत कौर का इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ। डायरेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि इससे पहले छात्रा मनजोत कौर ने अपनी इंटर्नशिप नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन में पूरी की और इस समय जजस ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट नेशनल जुडिशल अकादमी भोपाल में इंटर्नशिप कर रही है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने शुभ कामनाऐं दी और कॉलेज के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि लॉ कॉलेज हमेशा की छात्रों को बेहतरीन पी.सी.एस (जुडिशल) ट्रेनिंग, शानदार परिणामों और प्लेसमेंट के लिए जाना जाता हैं। कॉलेज डायरेक्टर डॉ.शर्मा और प्रिंसिपल सिम्मी थिंद ने छात्रा अमनप्रीत कौर को सन्मानित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar