(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

लायंस क्लब व ब्लड एसोसिएशन के सहयोग से माता पिता की याद में ब्लड डोनेशन कैंप लगा दी श्रद्धांजलि






ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी ने 128वीं बार रक्तदान कर माता पिता को दी श्रद्धांजलि

 
 

जालंधर (JJS) साहिल :- एशिया की सबसे बड़ी क्लबों में शुमार लायंस क्लब जालंधर व द ब्लड एसोसिएशन जालंधर के सहयोग से सोनी परिवार द्वारा स्थानिय सैन्ट्रल टाऊन में रक्तदान शिविर लगाया गया ।यह कैम्प ब्लडमैन के नाम से जाने जाते जितेन्द्र सोनी के पूजनीय माता पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र पाल सोनी जी व स्वर्गीय ब्रिज बाला सोनी की स्मृति में लगाया गया । इस विशेष शिविर में सोनी परिवार के समस्त सदस्यों के साथ रक्तदानीयों ने रक्तदान कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की ।लायंस क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, ब्लड डोनेशन कमेटी, द ब्लड एसोसिएशन के पैट्ररन एवं गोल्डन सदभावना क्लब पंजाब के मुखय सरपरस्त जितेन्द्र सोनी ने 128वीं बार रक्तदान कर सही अर्थों में अपने पूर्वजों को श्रद्धांसुमन अर्पित किए । सोनी ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक इंसान थेलैसिमिया से ग्रस्त बच्चो के लिए कम से कम साल में एक बार रक्तदान जरूर करें ।  रक्तदान करने से हमारा आयरन लेवल सन्तुलित होता है एवं शरीर में तंदरुस्ती रहती है । लायन राजीव कृष्ण सूद के पुत्र रितेश सूद ने भी इस कैंप में पांच यूनिट ब्लड डोनेट करवाया । लायंस क्लब जालंधर के प्रधान दिनेश शर्मा व ब्लड एसोसिएशन के प्रधान वरदान चड्ढा ने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदानीयों का धन्यवाद वयक्त किया । इस मौके पर नई दिल्ली से आए 60 वर्षीयराहुल शोलापुर का विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने इस शिविर में 159वीं बार रक्तदान किया ।

 

सिविल हस्पताल के डाक्टर गगनजीत सिंह ओर उनकी टीम ने रक्तदानीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व रक्तदानीयों की हौसला अफजाई की ।शिविर में अमरजीत सिंह अमरीका, सोहन लाल पब्बी, लायन राजिन्दर सिंह,लायन सचिव डॉ विपुल त्रिखा, खजांची टी.एन. आनंद, ए.के. बहल, लायन साहिल अरोड़ा,राजीव सूद, अरुण वशिष्ट, प्रमोद पब्बी, सतिंदर चोडडा, केशव सोनी,  विजय गांधी,  तेजस्वी भंडारी, मुनीश अचरेजा, चन्दर प्रकाश, अमनजोत सिंह ढल,  राहुल सेठी, हृदयेश सोनी, आदित्य सोनी,  जयेश सोनी आदि उपस्थित थे ।

 
 
 
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar