(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

के.एम.वी. कॉस्मोटोलाजी की छात्राओं का शानदार परिणाम






एम.ए. कॉस्मोटोलॉजी-फस्र्ट समैस्टर की पूजा प्रथम

जालन्धर (JJS) तरुण:- कन्या महाविद्यालय, (ऑटोनोमस कॉलेज), जालंधर के पोस्ट ग्रैजुएट डिपार्टमैंट ऑफ कॉस्मोटोलॉजी के अंतर्गत चल रहे एम.ए. कॉस्माटोलॉजी, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी एवं डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी के फस्र्ट-समैस्टर का परिणाम शानदार रहा है। विद्यालय को प्राप्त आटोनॉमी स्टेटस के अंतर्गत आयोजित इस परीक्षा में एम.ए. कॉस्मोटोलॉजी-फस्र्ट समैस्टर की पूजा ने 354/400 अंकों के साथ प्रथम, अमृत 351/400 अंकों के साथ दूसरे एवं रणजीत कौर 336/400 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही और पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी के फस्र्ट-समैस्टर के परीक्षा परिणाम में नवजोत कौर 278/300 अंकों के साथ प्रथम, निताशा एवं ज्योति संयुक्त रुप से 244/300 अंकों के साथ दूसरे एवं नवनीत 231/300 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। डिप्लोमा इन कॉस्मोटोलॉजी के फस्र्ट समैस्टर के परीक्षा परिणामों में जसनूर कौर ने 177/200 अंकों के साथ पहला स्थान, किरणप्रीत कौर ने 173/200 अंकों के साथ दूसरा स्थान और सुखविन्द्र कौर ने 171/200 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ-साथ उपरोक्त सभी कक्षाओं की छात्राओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कालेज प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि आटोनॉमी स्टेट्स के अंतर्गत परीक्षाओं में किए जा रहे सुधार छात्राओं की भविष्यगत शैक्षिणक योजनाओं के लिए लाभदायक साबित होंगे। उन्होंने कॉस्मोटोलॉजी विभाग के अध्यापकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar