(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

डिप्स यू.ई में कोगनेटिव स्किलज गतिविधि अयोजित






जालन्धर (JJS) परवीन:- डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट में प्री-नर्सरी के विद्यार्थियों के लिए कोगनेटिव स्किलज गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के दिमागी विकास को बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न प्रकार की दाले आदि प्रदान की गई तथा उनके रंगों तथा आकार के अनुसार उन्हें पृथक करने के लिए कहा गया। इस गतिविधि का मुख्य उदेश्य टाईनी टाट्स को रंगों की पहचान, उनके विभिन्न आकार के साथ साथ दालों के महत्व को बताना था। इसी को साथ विद्यार्थियों को अन्य दिमागी कसरत वाले खेल जैसे मैमरी बाक्स , फील द टैक्सचर, गो एंड पिक द थिंग, ऑड वन आउट आदि खिलाए गए। मैमरी बाक्स में पांच विभिन्न सामान डाल कर बच्चों को दिखाया गया कि इस में क्या क्या डाला गया है तथा कुछ समय बाद उनसे पूछा गया कि बाक्स में क्या डाला गया था। इसी प्रकार विद्यार्थियों की आँखे बंद करवा कर उन्हें विभिन्न सामान पकड़ा कर फील करवाया गया कि वह किस प्रकार का पदार्थ है, साफ्ट है, हार्ड है या लीक्वड। विद्यार्थियों को कक्षा में पड़ी विभिन्न सामग्री को एकत्र कर बताने के लिए कहा गया । इन सभी गतिविधियों ने नन्हें मुन्नों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपने ज्ञान में वृद्धि की। यह गतिविधि डिप्स चेन के सी.ए.ओ रमनीक सिंह के दिशानिर्देशानुसार स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बौद्धिक विकास के लिए वह भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाते रहेंगे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar