(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

जनमाष्टमी के उपलक्ष में डी वी वी गर्ल्स हॉस्टल हुआ कृष्णमयी






जालंधर : डी ए वी कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल ने धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। कई छात्राओं ने श्री कृष्ण, राधा और गोपियों का रूप धारण किया हुआ था। प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा के दिशा-निर्देशों पर स्टूडेंट्स ने कृष्ण जी के जन्म, कंस वध पर कोरियोग्राफी दिखाई, अंशिका और ग्रूप द्वारा कृष्ण राधा ऐक्ट बेहद ख़ूबसूरत था। गीत "वो कृष्णा है" पर ओणम का डान्स, चरनजीत और ग्रूप द्वारा गाया भजन "छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे गोपाल " की प्रस्तुति बेहद खूबसूरत थी, ओणम द्वारा गाये गीत " कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो " महक और ग्रूप  द्वारा गाये "अच्युतं केशवं रामनारायणं,कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरिम् " भजन पर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।  इसके अतिरिक्त राजनीत और रवनीत द्वारा मटकी तोड़ गो-गो गोविंदा गाया। आस्था द्वारा गाये भजन " यशोमती मैया से बोले नंद लाला " को भी सभी ने ख़ूब पसंद किया। हॉस्टल में बेहद ही खूबसूरत भगवान कृष्णा को झुलाने के लिए झूला भी सजाया गया था, प्रिंसिपल डॉ अरोड़ा ने सभी को जन्माष्टमी को बधाई देते हुए श्री कृष्ण जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने को कहा। इस अवसर पर चीफ वार्डन प्रो हेमंत कुमार, वार्डन रुमिल्ला वर्मा, प्रवीण सैनी, रेणु महाजन आदि उपस्थित थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar