(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

सेंट सोल्जर छात्रों ने चमकाया जे.ई.ई परिणामों में नाम






छात्र कुंवरमहीप सिंह ने प्राप्त किये 99.99 प्रतिशत अंक

जालन्धर (JJS) मोहित:- एनटीऐ की ओर से ली गई जे.ई.ई मेन्स में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और छात्र कुंवरमहीप सिंह ने 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शहर में पहला स्थान प्राप्त किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि कुंवरमहीप सिंह ने 99.99 प्रतिशत, शिवम् सूद ने 99.5 प्रतिशत, गौरंग गुप्ता ने 98.6 प्रतिशत, अक्षित जोशी ने 98.5 प्रतिशत, पोरष ने 97.8 प्रतिशत, इरेन जाना ने 96.8 प्रतिशत, शंशांक सिंह ने 96.8 प्रतिशत, ऋषिकेश शेलके ने 95.5 प्रतिशत, अर्णव भटारा ने 94.76 प्रतिशत, अनहत सिंह ने 92.69 प्रतिशत, शनव शर्मा ने 92.3 प्रतिशत, सौरव ने 92 प्रतिशत, ख़ुशी सूद ने 91 प्रतिशत, रमित कुमार ने 90 प्रतिशत, सारिका ने 85.8 प्रतिशत, प्रांशु धवन ने 80 प्रतिशत, रणवीर सैनी ने 79 प्रतिशत, अलंकृता रॉय ने 78.2 प्रतिशत, समीक्षा ने 74.9 प्रतिशत, कनव चढ़ा ने 74 प्रतिशत, सौरभ अग्गरवाल ने 70 प्रतिशत, पायल अग्गरवाल ने 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही नाम चमकाने को प्रेरित किया और अध्यापकों को इसी प्रकार छात्रों का साथ देने को कहा। छात्र कुंवरमहीप सिंह के पिता गगनदीप सिंह, माता हरमीत कौर दोनों ही डॉक्टर है और बहन बिसमन सिंह मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में इंटर्नशिप कर रही है उन्होंने अपने बेटे ही सफलता पर गर्व महसूस किया।         

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar