(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन | सेंट सोल्जर कॉलेज ऑफ को एजुकेशन में बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. में हैपी ट्रेलस -विदाई समारोह का आयोजन | डीएवी यूनिवर्सिटी ने किया सीआरपीएफ कार्मिकों के बच्चों को शिक्षित करने हेतु किया करार |

जिला स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में डिप्स यू.ई प्रथम रनरअप






जालंधर (JJS) विनोद:- हर बार अपनी जीत की परम्परा को कायम रखते हुए डिप्सीयंस नये कीर्तिमान स्थापित करते आ रहे है। इसी परम्परा को बरकरार रखते हुए डिप्स स्कूल अर्बन एस्टेट फेज-1 के विद्यार्थियों ने गत दिवस के.एल मैमोरियल हाल में हुई संगीत प्रतियोगिता में प्रथम रनरअप ट्राफी प्राप्त कर अपनी जीत की परमपरा को कायम रखा। इस प्रतियोगिता में जि़ले के 25 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें डिप्स यू.ई के विद्यार्थियों दयानी, अरविंदर, ब्रमजोत , अकांकशा, गिफ्टी, शुभमन, कशिश तथा दलविंदर ने म्यूजिक अध्यापक नरेश के नेतृत्व में देश भक्ति पर आधारित ग्रुप संगीत तैयार कर प्रस्तुत किया तथा प्रथम रनरअप रहे। विजेता विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा तथा स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने बधाई दी तथा भविष्य में इससे भी अधिक शानदार प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एेसे विद्यार्थी संस्थान का गौरव होते है जो अपने साथ-साथ संस्थान का नाम भी रौशन करें।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar