(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

सीटी वर्ल्ड स्कूल में बुडोकन क्राटे डू ओपन इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2018 हुई आयोजित






सीटी वर्ल्ड स्कूल छात्रों ने हासिल किए 10 मेडल

जालंधर (JJS) अजय:-  सीटी वर्ल्ड स्कूल में पहला बुडोकन क्राटे डू ओपन इंटर स्कूल चैंपियनशिप 2018 आयोजित करवाया गया। इस में बाबा फरीद स्कूल, इनोसेंट हार्टस स्कूल, सरदार पटेल कान्वेंट स्कूल अबोहर, क्रिपाल सागर अकादमी राहों, केवी सुरानुस्सी एवं डीएवी पानीपत आदि स्कूलों से 100 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को आयोजित करवाने का मुख्य मकसद क्राटे खेल को बढ़ावा देना हैं। सीटी वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने कुमाइट एवं काटा में एक स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक एवं चार कासें पदक हासिल किए।कुमाइट श्रेणी के अंतर्गत अंडर-14 की श्रेणी में जशनप्रीत सिंह सैनी ने स्वर्ण पदक, अंडर-10 में सहिजलीन कौर ने रजत पदक, अंडर-7 में एकमवीर ने रजत पदक, अंडर-8 में अध्वय ने रजत पदक, अंडर-6 में अंगद लखा ने कांसे, अंडर-8 में अशमीत कौर ने कांसे, अंडर-10 में जसताज सिंह ने कांसे पदक व काटा के अंतर्गत अंडर-8 में अशमीत ने स्वर्ण पदक, अंडर-14 में जशनप्रीत सिंह सैनी ने रजत पदक एवं अंडर-12 में प्रतीक खेतावत ने रजत पदक हासिल किया। मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ कवंर सिंह धिमान ने स्कूल द्वारा किए प्रसाय की प्रशंसा की । सीटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसीपल मधु शर्मा ने कहा कि खेले जीवन के लिए बहुत कारुरी है । इस से छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक विकास होती है। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह ने विजय विद्यार्थियों को बधाई दी ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar