(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

डीएवी कॉलेज में ए जोन के जोनल यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन रही खालसा कॉलेज एवम बीबीके डीएवी की धूम






ए-जोन कॉलेजों का जोनल युवक मेला के दूसरे दिन माइम के जरिए महिला उत्पीड़न, जीवन चक्र, केरला बाढ़ जैसे मुद्दों पर टीमों ने पेश की अपनी कलाकारी

जालंधर (JJS) साहिल:- गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी जोनल ए के यूथ फेस्टिवल में दूसरे दिन रही वन एक्ट प्ले, माइम एवम स्किट की रही धूम। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले के दूसरे दिन कॉस्ट्यूम परेड, माइम, स्किट, फोक ऑरकेस्ट्रा, ओने एक्ट प्ले, गीत/ग़ज़ल, फोक सांग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, फोटोग्राफी, कार्टूनिंग, पोस्टर मेकिंग, कोलाज, क्ले मॉडलिंग, इंस्टालेशन के मुकाबले हुए। यूथ फेस्टिवल के दूसरे के मुख्य मेहमान डीएवी के पूर्व छात्र एवम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री आशुतोष वधवा थे। जिनका स्वागत प्रिंसिपल डा एस. के. अरोड़ा, डा. जे.आर. गर्ग एवम प्रो. एस. के. मिड्डा द्वारा किया गया। श्री आशुतोष जी केसीएचआर ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के पार्टनर हैं एवम उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।डा. जगजीत कौर (डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट, जीएनडीयू) ने कहा कि विद्यार्थियों को इस यूथ फेस्टिवल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि यह मंच उनकी कला को प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। प्रिंसिपल डा. एस. के. अरोड़ा ने कहा कि डीएवी कॉलेज ने यूथ फेस्टिवल के जोनल मुकाबलों का पहले दिन बेहतरीन आयोजन किया एवम सभी ने इसका भरपूर आनंद उठाया। और बाकी के तीन दिन भी आप ऐसे ही बाकी मुकाबलों का आनंद उठाएंगे। इसके इलावा उन्होंने मुख्य मेहमान आशुतोष जी का डीएवी प्रांगण में पहुंचने पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। प्रिन्सिपल डा. एस. के. अरोड़ा, वाइस प्रिन्सिपल प्रो वी के सरीन, डीन ईएम ए डॉ जे आर गर्ग, डॉ संजीव धवन, प्रो एस एस रंधावा और स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांझी ने अतिथियों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया।


दूसरे दिन के मुकाबलों में विद्यार्थियों द्वारा स्किट एवम माइम द्वारा कई समाजिक मुद्दों को उठाया गया। माइम के जरिए टीमों ने महिला उत्पीड़न, जीवन चक्र, केरला बाढ़ में मदद  जैसे मुद्दे टीमों द्वारा उठाए गए। जबकि स्किट में टीमों द्वारा लोगों को खूब हसाया गया तथा स्किट के माध्यम से समाजिक बुराइयों पर व्यंग भी कसे गए। इस दौरान डा. जे. आर. गर्ग (डीन ईएमए), स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांझी, डा. संजीव धवन, प्रो. एस. एस. रंधावा, प्रो. एस. के. मिड्डा, प्रो. कोमल सोनी, प्रो. गीतिका जैन, प्रो. प्रदीप कौर, प्रो. राजेश्वर, प्रो. साहिब सिंह, प्रो. मनीष खन्ना, प्रो, ज्योति वर्धन महाजन, प्रो सुमित शर्मा, प्रो. अनीशा एवम अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे।

मुकाबलों के विजेता:
माइम:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज
3. खालसा कॉलेज अमृतसर।

स्किट:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज
3. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर एवम हिन्दू कॉलेज अमृतसर।

कॉस्ट्यूम परेड:
1. खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन अमृतसर
2. बीबीके डीएवी कॉलेज, अमृतसर
3. हिन्दू कॉलेज अमृतसर।

फोक ऑरकेस्ट्रा:
1. शज़दानंद कॉलेज, अमृतसर 
2. खालसा कॉलेज अमृतसर एवम बीबीके डीएवी, अमृतसर
3. हिन्दू कॉलेज, अमृतसर

इंस्टालेशन:
1. हिन्दू कॉलेज, अमृतसर 
2. डीएवी कॉलेज, अमृतसर 
3. बीबीकेडीएवी, अमृतसर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर एवम एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन

ऑन द स्पॉट पेंटिंग:
1. खालसा कॉलेज अमृतसर 
2. बीबीके डीएवी, अमृतसर 
3. खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन, अमृतसर, डीएवी कॉलेज अमृतसर एवम हिन्दू कॉलेज, अमृतसर

फोटोग्राफी:
1. डीएवी कॉलेज, अमृतसर 
2. शज़दानंद कॉलेज, अमृतसर  
3. बीबीके डीएवी, अमृतसर, खालसा कॉलेज अमृतसर, ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज, अमृतसर

कार्टूनिंग:
1. खालसा कॉलेज, अमृतसर 
2. एसडीएसपी मेमोरियल कॉलेज फ़ॉर वीमेन
3. बीबीके डीएवी, अमृतसर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर, डीएवी कॉलेज, अमृतसर

फोक सांग:
1. खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन अमृतसर
2. खालसा कॉलेज अमृतसर एवम बीबीके डीएवी, अमृतसर
3. हिन्दू कॉलेज, अमृतसर एवम शहजादानंद कॉलेज, अमृतसर

गीत/ग़ज़ल
1. शहजादानंद कॉलेज, अमृतसर
2. खालसा कॉलेज फ़ॉर वीमेन अमृतसर एवम 
 खालसा कॉलेज अमृतसर
3. हिन्दू कॉलेज, अमृतसर एवम डीएवी कॉलेज, अमृतसर

पोस्टर:
1. बीबीके डीएवी, अमृतसर
2. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
3. खालसा कॉलेज अमृतसर एवम ट्राई शताब्दी जीजीएस खालसा कॉलेज

कोलाज:
1. गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
2. बीबीके डीएवी, अमृतसर
3. खालसा कॉलेज अमृतसर, डीएवी कॉलेज, अमृतसर एवम हिन्दू कॉलेज, अमृतसर

क्ले मॉडलिंग:
1 खालसा कॉलेज अमृतसर
2 हिन्दू कॉलेज, अमृतसर
3 डीएवी, अमृतसर एवम बीबीके डीएवी, अमृतसर

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar