(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में तीन दिवसीय आई.के.जी.पी.टी.यू क्षेत्रीय युवा मेला प्रारंभ






19 कॉलेजों से 500 विद्यार्थी हुए शामिल

जालंधर (JJS) अजय छाबड़ा:- पहले दिन के कार्यक्रम में ग्रुप शब्द गायन, मिमिकरी, वन एक्ट प्ले, ग्रुप सांग इंडियन, पंजाबी फॉल्क सांग, डिबेट, क्विज, रंगोली, कले मॉडलिंग, सटिल फोटोग्राफी जालंधर तीन दिवसीय यूथ एगेंस्ट ड्रगस आई . के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू)  नोर्थ जोनल यूथ फेस्टिवल का आगाज सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शाहपुर कैंपस में बड़े ही शानदार रूप में मंगलवार को हुआ। तालियों के शोर एवं युवाओं की मस्ती के बीच सरदारनी मनजीत कौर ऑडिटोरियम में शुभारंभ किया गया। इस साल की थींम यूथ एगेंस्ट ड्रगस महात्मा गांधी जी के 150 वें जन्म दिवस को समर्पित की गई। पहले दिन 12 प्रतियोगिताएं रखी गई। इनमें उत्तर क्षेत्र के 19 कॉलेजों से 500 से भी प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें शामिल कॉलेज हैं- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निलॉजी (सीटीआईटी), सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एवं टेक्निलॉजी (सीटीआईईएमटी), बेअंत कालेज आफ  इंजीनियरिंग एवं टेक्निलॉजी , गुरदासपुर,  डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्निलॉजी (डेविएट), आइकेजी पीटीयू अमृतसर कैंपस, खालसा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलाजी, अमृतसर, खालसा खालेज ऑफ मैनेजमैंट एंड टैकनोलाजी, अमृतसर, एसएस सीएमटी अमृतसर, एसएसआइईटी दीनानगर, जीजीआइ गुरदासपुर, बीसीईटी गुरदासपुर, केसीएलआइएमटी, जालंधर व सहित अन्य कालेज कालेज शामिल हुए। वहीं अगर पहले दिन की बात करें तो ग्रुप श4द गायन, मिमिकरी, वन एक्ट प्ले, ग्रुप सांग इंडियन, पंजाबी फॉल्क सांग, डिबेट, क्विज, रंगोली, कले मॉडलिंग, सटिल फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिएं में विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

फेस्ट का शुभारंभ आइकेजी पीटीयू के ज्वाइंट रजिस्टरार डॉ. आर.पी.एस बेदी, ऐंकर एवं अभिनेत्री सतिंदर सत्ती, गायक कमलजीत नीरू, मॉडल बॉबी दयाल, आकेजी पीटीयू के सहायक निर्देशक समीर शर्मा, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन स. चरणजीत सिंह चन्नी, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, कैंपस डायरेक्टर जीएस कालरा ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया। देव समाज कालेज फॉर वूमेन म्यूकिाक विभाग (चंडीगढ़), से डॉ. कमलेश इंदर सिंह, पंजाबी यूनिवर्सिटी गुरमत संगीत (पटियाला) से अल्ली अकबर, डॉ. मनमोहन सिंह,  कलाकार अमित , डॉ. कुलबीर कौर विर्क, करमवीर संधू एवं कई और गणमान्य बतौर जज के रुप में शामिल हुई। ऐंकर एवं अभिनेत्री सतिंदर सत्ती ने कहा कि दिन ब दिन नौजवान नशे की चपेट में अपनी जिंदगी बरबाद कर रहें हैं । इस पर लगाम लगाने के लिए हमें कड़े कदम उठाने चाहिए।

सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के कैंपस डायरेक्टर डॉ. जीएस कालरा ने आए मेहमानों का स्वागत किया। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विजय विद्यार्थियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताए छात्रों में छुप्पे हुनर को बाहर निकालती हैं और उनका साहस बढ़ाती हैं। प्रतियोगिताओं के परिणाम वन एक्ट प्ले में सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी की टीम गुलमोहर ने पहला स्थान, डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अखरोट ने दूसरा स्थान एवं आईकेजी पीटीयू अमृतसर कैंपस की बोहड़ टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस में सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सिमरण को बेस्ट एक्ट्रस के खिताब से नवाकाा गया।  ग्रुप शब्द गायन में खालसा कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अशोका ने पहला स्थान, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी की टीम गुलमोहर ने दूसरा स्थान एवं डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अखरोट ने तीसरा स्थान हासिल किया।मिमिकरी में एसजीटी बीआइएम एंड आइटी भोगपुर की दिओदार ने पहला स्थान, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी की टीम गुलमोहर ने दूसरा स्थान एवं डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अखरोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। ग्रुप सांग इंडियन में आइकेजी पीटीयू अमृतसर कैंपस की बोहड़ टीम ने पहला स्थान,  सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी की टीम गुलमोहर ने दूसरा स्थान एवं डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अखरोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। लाइट वोकल इंडियन सोलो में सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की बेरी टीम ने पहला स्थान, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमैंट एंड टैकनोलॉजी की गुलमोहर टीम ने दूसरा स्थान एवं डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलॉजी की टीम अखरोट ने तीसरा स्थान हासिल किया। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar