(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

लायंस क्लब जालंधर ने बांटे 5 लाख के वजीफे






जालंधर (JJS) साहिल:- लायंस क्लब जालंधर के प्रधान लायन दिनेश शर्मा जी की अध्यक्षता में लाजपत नगर में "39वें वार्षिक वजीफा वितरण समारोह" का आयोजन किया गया । जिसमे 250 से अधिक विद्यार्थियों को लगभग 5 लाख के वजीफे वितरित किये गए। इस प्रोजेक्ट के चेयरपर्सन पास्ट प्रधान लायंन के.ऐल. साहनी जी थे ।


जिस में मुख्य अतिथि के रूप में जीएनए के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरशरन सिंह जी व गेस्ट आफ आनर्स उदयोगपति सुखदेव राज तथा राकेश जैन जी थे। लायंस क्लब जालंधर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीये है। गेस्ट ऑफ़ आनर्स सुखदेव राज तथा राकेश जैन जी ने कहा कि अगर हम बच्चो को उत्साहित करेंगे , उन पर आशीर्वाद का हाथ रखेंगे तो भारत का भविष्य इन के माध्यम से और उज्जवल होगा। लायंस क्लब की एजुकेशन कमेटी के चेयरमैन प्रोजेक्ट डायरेक्टर के.ऐल. साहनी, चेयरमैन स्कालरशिप सीनियर लायंन केवल चौधरी, चेयरमैन पास्ट प्रधान लायंन हरभजन सिंह सैनी व कनवेनर पास्ट प्रधान लायंन जी डी कुन्दरा जी थे।


प्रधान दिनेश शर्मा जी ने सभी आये हुए विधार्थियों और शिक्षकों का स्वागत किया और कहा कि हमारा क्लब पिछले कई वर्षो से विधार्थियों की सहायता के लिए तत्पर रहा है और हमेशा तत्पर रहता है और रहेगा । मंच का संचलान सचिव लायंन डॉ विपुल त्रिखा ने बाखुबी किया। कोषाध्यक्ष लायंन टी एन आनद,पी आर ओ लायंन श्री राम आनंद जी ने भी इस प्रोजेक्ट को कामयाब बनाने में एहम भूमिका निभाई ।


इस अवसर पर डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस.के.अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल प्रोफ. वी.के.सरीन पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राम भारद्धाज, पास्ट प्रधान लायंन विजय सहगल,ऐफ सी सभ्रबाल,रवि मलिक,आर ऐस आनंद ,ऐ स कुमार, नरेन्द्र भसीन,आर सी गुलाटी, सीनियर वाइस प्रधान लायंन कुलविंदर फुल,वाइस प्रधान आर ऐस बहल, जे पी ऐस सिद्धु व प्रोजेक्ट टीम लायंन ऐ के बहल ,सी लायंन ऐम ऐल गुप्ता,मोहित सलूजा,लायंन केवल शर्मा,एन के महेन्द्रु ,लायंन हर्ष बर्धन शर्मा,गोपाल कृष्ण लूंबा,अरुण वशिष्ट ,राजेश पासी,लायंन परमिंदर सिंह ,लायंन साहिल व लायंन जगन नाथ सैनी उपस्थित थे।  लायंस क्लब की तरफ से आये हुए सभी लोगो के खाने पीने का प्रबंध बहुत ही बढ़िया किया गया था ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar