(Date : 06/May/2424)

(Date : 06/May/2424)

एच.एम.वी. की बी.ए. (साइकोलॉजी ऑनर्स) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन | के.एम.वी. द्वारा छात्राओं के लिए कसौली, हिमाचल प्रदेश का एजुकेशनल ट्रिप- कम- ऐक्स्कर्शन आयोजित | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की विभिन्न शाखाओं ने विश्व लाफ्टर दिवस मनाया | एपीजे स्कूल मॉडल टाउन में करवाए गए छात्र परिषद चुनाव | सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में हिमाचल परिवार संघ की ओर से विशाल जलसे का आयोजन |

के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना






जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर की पोस्ट ग्रेजुएट हिंदी विभाग की ओर से हिंदी में रोज़गार की संभावनाएं विषय पर एक दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रो.सुनील कुमार, अध्यक्ष, हिंदी विभाग ,गुरु नानक देव  यूनिवर्सिटी, अमृतसर बतौर स्रोत वक्ता इस आयोजन के दौरान छात्राओं के रूबरू हुए. अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने छात्राओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की बढ़ रही स्वीकार्यता और महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि हिंदी का फ़लक आज पत्रकारिता, अनुवाद, रेडियो, टी. वी., सोशल मीडिया, विज्ञापन जगत तक विस्तृत है. कंप्यूटर पर यूनिकोड के माध्यम से हिंदी आज इंटरनेट पर भी हिंदी प्रेमियों की पहली पसंद हैं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को हिंदी के विद्यार्थी होने पर गर्व की अनुभूति करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हिंदी भाषा से यदि आप सभी सच्ची भावना से जुड़ने का निश्चय करते हैं तो  निश्चित रूप से हिंदी में एक उज्ज्वल भविष्य आपकी प्रतीक्षा कर रहा है. उनके प्रेरणादायक संबोधन को सभी छात्राओं ने रुचि और उत्सुकता से सुना. व्याख्यान के पश्चात छात्राओं ने हिंदी के कार्यक्षेत्रों की पहचान और उनसे संपर्क बनाने के लिए संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनका स्रोत वक्ता ने सभी प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान किया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विषय की महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को प्रदान करने के लिए स्रोत वक्ता  के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ-साथ इस सफल आयोजन पर हिंदी विभाग का अध्यका डॉ. विनोद कालरा, एवं समूह प्राध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar