(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विद्यार्थियों ने सीखी डिजिटल मार्केटिंग कैंपेन की बारीकियां | पी.सी.एम.एस.डी कॉलेजिएट स्कूल, जालंधर में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजिन |

डिप्स यू.ई में गोल्डन मीट आयोजित






नृत्य संग बताई त्यौहारों की अहमीयत

जालन्धर (मोहित) :- त्यौहार हमारे जीवन में खुशीया लेकर आते है। बिना त्यौहारों समाज सूना सा लगता है। यह शब्द डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने स्कूल परिसर में आयोजित प्री-विंग की गोल्डन मीट दौरान कहे। उन्होंने कहा कि हर त्यौहार अपने आप में एक खास स्थान रखता है जैसे होली का त्यौहार रंगों का , राखी भाई बहन के रिश्ते का, दीपावली रौशनी का तथा क्रिसमिस प्रभु आगमन का। जो हमारे जीवन में नया रंग भारते है । इसी उदेश्य को मुख्य रखते हुए प्री-नर्सरी के नन्हे-मुन्नों ने अपने चेहरे पर रंग लगाकर होली के त्यौहार को नृत्य के माध्यम से सबके समक्ष प्रस्तुत किया। टाईनी टाट्स की नटखट अदाओं ने सबका मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों ने राखी के पावन पर्व को कोरियोग्राफी के माध्यम से दिखाते हुए इसकी अहमीयत तथा भाई बहन के रिश्ते की मकाबूती को दिखाया। के.जी कक्षा के विद्यार्थियों ने दीपावली से संबंधित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। तथा श्री गणेश तथा मां लक्ष्मी की आरती की । प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों ने प्रयु यीशु मसीह के जन्म दिवस को दर्शाया तथा सांता का रूप धारण कर विद्यार्थियों में टौफियां वांटी तथा सभी को खुश रहने का संदेश् दिया। कार्यक्रम दौरान अभिभावकों के लिए विशेष रूप से खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा इस दिन का लुत्फ उठाया। इस दौरान स्कूल की प्रिंसीपल नीलू बावा ने सभी विद्यार्थियों को गतिविधि में भाग लेने पर प्रोत्साहित किया तथा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar