(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

के.एम.वी. की छात्राओं ने पास की सैक्टर स्किल्स की परीक्षा






छात्राओं ने प्राप्त किए गोल्ड सर्टीफिकेट

जालन्धर (अजय छाबड़ा):- भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय, आटोनॉमस कालेज, जालन्धर के डी.डी.यू. कौशल केन्द्र के अन्तर्गत चल रहे कोर्स बी.वॉक मैनेजमैंट एण्ड सैक्रीटेरियल प्रैक्टीसिका की छात्राओं ने डोमैसटिक डाटा एंट्री ओप्रेटर के जॉब रोल के लिए नैसकॉम द्वारा आयोजित सैक्टर स्किल्स परीक्षा पास कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कुल 18 छात्राओं में से 8 छात्राओं को गोल्ड सर्टीफिकेट, 7 छात्राओं को सिल्वर सर्टीफिकेट तथा 3 छात्राओं को ब्रांका सर्टीफिकेट प्रदान कर नैसकॉम द्वारा सम्मानित किया गया। वर्णनीय है कि गुरू नानक देव यूनीवर्सिटी, अमृतसर द्वारा प्राप्त होने वाली डिगरी के साथ-साथ इस परीक्षा के उपरान्त छात्राएं ह्यूमन रिसोर्स डिवलैप्मैंट, मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी सर्टीफिकेट प्राप्त करेंगी जो वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त है। इस सर्टीफिकेट  को प्राप्त कर छात्राएं विभिन्न सरकारी नौकरियों जैसे फ्रंट डैस्क ओप्रेटर, डाटा एंट्री ओप्रेटर तथा कम्प्यूटर एनालिस्ट बनने के योग्य होंगी। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को उनकी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए डा. गोपी शर्मा, डायरैक्टर, के.एम.वी. कौशल केन्द्र तथा डा. सबीना बत्रा, कोर्स इन्चार्ज व उनकी पूरी टीम की सराहना की।  

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar