(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

इनोसैंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन में स्टूडैंट कौंसिल ने शपथ ली






जालंधर (अजय छाबड़ा):- इनोसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन में वर्ष 2018-19 के लिए स्टूडैंट कौंसिल का चयन किया गया। चुने गए विद्यार्थियों के नाम प्रो. जसवंत शर्मा ने घोषित किए। दीमांशु को हैड ब्वॉय व हर्षिता को हैड गर्ल चुना गया जबकि आर्यन को वाइस हैड ब्वॉय तथा गिरिशा को वाइस हैड गर्ल चुना गया। जूनियर विंग मेंं अर्चित गुप्ता को हैड ब्वॉय व गुनकिरत कौर को हैड गर्ल, यक्ष अरोड़ा को वाइस हैड ब्वॉय व मान्या बेदी को वाइस हैड गर्ल चुना गया। लिटरेरी कैप्टन निखिल व स्मृति, वाइस लिटरेरी कैप्टन संकेत तथा गुररूप, स्पोट्र्स कैप्टन ईशान व वाइस स्पोट्र्स कैप्टन राबिया बख्शी बने। इसके अतिरिक्त सचिव पाहलुप्रीत व प्रेरणा, संयुक्त सचिव जैसमीन चीमा को चुना गया। इसके साथ ही सचिव व संयुक्त सचिव (आर्ट क्लब, आई.टी. क्लब), चारों सदनों के कैप्टन, वाइस कैप्टन, प्रीफैक्टस, को-आर्डीनेटर, डिसिप्लिन स्कवायड, लिटरेरी फोरम भी चुने गए। चुने गए विद्यार्थियोंं को डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा प्रभारी गुरविंदर कौर, प्रो. सतीश शर्मा, प्रो. जसवंत शर्मा, हरलीन गुलरिया (प्रभारी प्राइमरी विंग) ने विद्यार्थियोंं को सैश पहनाने व बैज लगाने की रस्म निभाई। अम्बिका पसरीजा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए उन्हेंं जि़म्मेवारियोंं के प्रति जागरूक किया। डायैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने चुने गए विद्यार्थियोंं को बधाई देेते हुए आगामी वर्ष के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी-अपनी ड्यूटी मेहनत व लगन से पूरी करने के लिए प्रेरित किया और अनुशासन के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा। पिछले सैशन की स्टूडैंंट कौंसिल के विद्यार्थियों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar