(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

डिप्स यू.ई में विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस मनाया






जालंधर (मोहित) :-डिप्स अर्बन एस्टेट के प्रांगण में विद्यार्थियों को प्रैस(मीडिया) की अहमियत से रूबरू करवाने हेतु विश्व प्रैस दिवस को मनाते हुए एक गतिविधि का अयोजन किया गया। यह गतिविधि डिप्स चेन की सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा के दिशा निर्देशानुसार प्रिंसीपल नीलू बावा के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी विद्यार्थियों को प्रैस की महत्ता बाबात जानकारी देते हुए बताया कि सन 1976 में स्वतंत्र पत्रकारों के एक बैच द्वारा प्रैस को बढ़ावा देने , उनका सम्र्थन करने तथा दुनिया भर के 44 मीडिया संगठनों को कवर करने के लिए प्रैस समिति की स्थापना की गई। विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस की शुरुवात सन 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रैस की स्वतंत्रता को प्रतिबध करने की पहल के तौर पर की गई। उन्होंने कहा कि प्रैस समाज का पांचवां अहम स्तम्भ माना गया है जो अन्याय के प्रति लोगों की आवाज़ बनकर इसाफ दिलाता है तथा देश - विदेश में हो रही घटनाओं से हमें प्रतिदिन अवगत करवाया है। आज के संदर्भ में देखा जाए तो समाज को बुराईयों से बचाना हो, नारी सशक्तिकरण की बात करनी हो, चुनावों में वोट के लिए युवा लोंगों का आहवाहन करना हो, किसी विश्ेष परीक्षा प्रतियोगिता एंवम नौकरीयों संबंधी अहम जानकारी हो , इन सब का दायित्व अज का प्रैस वर्ग बाखूबी निभाता है। इस अवसर पर प्रिंसीपल नीलू बावा ने कहा कि अगर प्रैस को समाज का आईना कहा जाए या समाज का पथ प्रदर्शक कहा जाए तो यह कदापि गलत नही होगा। उन्होंने विशेष रूप से नवमी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को जवलंत समाजिक मुद्दों पर छोटे-छोटे अर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैब में लेजाकर इ-पेपर के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया करवाई गई।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar