(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

डी.ऐ.वी. कॉलेज के अर्थशास्र विभाग द्वारा  फेयरवेल पार्टी "अलविदा-2018"  आयोजित की गई  ।






जालंधर- डी.ऐ.वी. कॉलेज के अर्थशास्र विभाग की ओर से कॉलेज के ऑडिटोरियम में एम. ए भाग- एक तथा  बी.एस.सी.-एक  व दो के छात्रों की ओर से एम.ए (भाग-दो ) ओर बी.एस.सी (भाग-तीन) के विध्यर्थीओ के लिए विदाई समारोह "अलविदा 2018 " का आयोजन किया गया  जिसका शुभारंभ प्रिंसिपल डॉ. एस.के अरोडा ने ज्योति प्रज्वलित करके किया । विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.सुरेश कुमार खुराना ने मुख्यातिथि प्रिंसिपल डॉ. एस.के अरोडा का स्वागत किया तथा डिपार्टमेंट की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी । इस के बाद उन्हों ने 29 विध्यर्थीओ को उनके अलग अलग अचीवमेंट पर उनको मैडल देकर सम्मानित किया |  प्रिंसिपल डॉ. एस.के अरोडा ने विद्यार्थयों को जीवन में कड़ी मेहनत करने का सन्देश दिया ।इस अवसर पर रंगोली तथा चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई | 
कार्यकम का शुभारम्भ विध्यर्थीओ ने  गणेश वंदना ओर डी.ऐ.वी गान से किया । इसमें बी.एस.सी  की नंदिता, मेघा ,शिवानी, जुनु  तथा  काम्या  ने सोलो डांस में अपने जौहर दिखाए | ग्रुप सांग से  दिग्विजय, दिव्या , हरप्रीत  तथा मनीष  ने आये हुए मेहमानो का अपनी मधुर आवाज़ से दिल जीत लिया | बी.एस.सी (भाग-एक ) तथा एम.ए (भाग-दो ) के विध्यर्थीओ ने स्कीट,  की प्रस्तुति देते हुए सबका धयान अपनी और केंद्रित कर लिया। सोनाली ग्रुप ने भंगड़ा डाल  कर  आये हुए मेहमानो का दिल जीत लिया । 
एम.ए (भाग-दो ) ओर बी.एस.सी (भाग-तीन) के  विध्यर्थीओ ने रैंप पर उतरकर मॉडलिंग की । एम.ए में मिस फेयरवेल का ख़िताब  दीक्षा तुली , मिस्टर फेयरवेल का ख़िताब रवि  पंडित को तथा   उर्वशी  व हिमांशु रनर उप रहे । बी.एस.सी. तृतीय में मिस फेयरवेल का ख़िताब हीना अरोड़ा , मिस्टर फेयरवेल का ख़िताब   सिमरत ने जीता ।..सादिका चोपड़ा तथा .ध्रुव भगत रनर उप रहे ।
बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द डिपार्टमेंट का ख़िताब सोनाली  को दिया गया ।  बी.एस.सी, तृतीय की ओर से  सादिका चोपड़ा  ने  तथा  एम.ए. दो की ओर से आस्था  ने वोट ऑफ़ थैंक्स किया | और अंत में डॉ एस .के.खुराना ने सभी का धन्यवाद किया और लंच के लिए निमत्रित किया । कार्यक्रम में डॉ संजीव धवन, प्रो एस.के तलवाड़ ,प्रो. सीमा, प्रो.मोनिका, प्रो.नवीन सूद, डॉ दीपाली हांडा, प्रो. सुधा अरोड़ा ,प्रो. गीतिका और प्रो.श्वेता बांसल उपस्तिथ थे ।
  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar