(Date : 26/April/2424)

(Date : 26/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

सीटी ग्रुप एवं पुलिस कमिश्नरेट ऑफ जालंधर के सहयोग से वीकेंड ऑफ वेल्नेस (वॉओ) का आयोजन






- जूंभा, क्रास फिट, सेल्फी जोन, घोड़ स्वारी और सरकेट ट्रेनिंग आदि करवाया

-500 से भी अधिक जालंधर वासियों ने लिया भाग


जालंधर (अजय छाबड़ा):- सीटी ग्रुप एवं पुलिस कमिश्नरेट ऑफ जालंधर के सहयोग से माडल टाउन में वीकेंड ऑफ वेल्नेस(वॉओ) का आयोजन किया। कार्यक्रम में 500 से अधिक जालंधर वासियों ने भाग लिया। जालंधर के डीसीपी गुरमीत सिंह, एसीपी दीपिका सिंह, एसीपी समीर वर्मा, अभिनेत्री खुशी मल्होत्रा, सीटी गु्रप के को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, एवं डायरेक्टर कैंपस डॉ. जी एस कालरा ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस समारोह को करवाने का मकसद शहरवासियों में सेहत के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस समारोह में शहरवासियों को एकत्रित कर खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शहरवासियों ने सडक़ों पर डांस, जिमनएजिअम और योगा किया। इतना ही नहीं वैदिक योगा, क्रास फिट, फ्री हेयर कट, सरकेट ट्रेनिंग, जूंभा, बैड़मिंटन, ओपन ड़ी जे, सोकर, आदि के साथ कई और खेलें खेली गई। माडल टाउन में सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक कार्यक्रम चला। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला, वहीं लोगो ने इस कसरत भरे कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और आनंद उठाया। भारी भीड़ में उमड़े शहरवासियों ने वीकेंड ऑफ वेल्नेस(वॉओ) कार्यक्रम की प्रंशसा की। जालंधर के डीसीपी गुरमीत सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों में सेहत के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं एवं सीटी ग्रुप का कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद किया।

सीटी ग्रुप के को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी व मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह ने शहरवासियों का धन्यवाद किया एवं सेहतभरा जीवन जीने के लिए प्रोरित किया । मनबीर सिंह ने कहा कि शहरों मे प्रदूषण से बढ़ रही बिमारीयों पर लगाम लगाने के लिए हमें कसरत भरी जिंदगी को अपनाना चाहिए। साथ ही प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए शहरवासियों को गाडिय़ों को त्याग कर साईक्लिंग, पैदल चलने, सेहत के लिए कसरत करनी चाहिए। जिससे हमारा वातावरण भी सुरक्षित रहेगा।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar