(Date : 27/April/2424)

(Date : 27/April/2424)

मोदी सरकार ने पूरे राष्ट्र में विकास के तोड़े सारे रिकॉर्ड --सुशील रिंकु | ट्रांसपोर्टर विजय प्रभाकर को प्रदेश भाजपा ट्रांसपोर्ट सैल के को-कन्वीनर नियुक्त होने पर केडी भंडारी ने किया सम्मान | डिप्स कपूरथला में किया गया आधिकारिकीकरण समारोह आयोजित | सीटी यूनिवर्सिटी ने पुस्तक दान अभियान के साथ मनाया विश्व पुस्तक दिवस | एचएमवी की बीसीए सेमेस्टर-3 की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं |

मोहन लाल उप्पल डी ए वी कॉलेज फगवाड़ा में आँखों की पूर्ण देखभाल सम्बन्धी जागृति लेक्चर करवाया गया






(साहिल):- दिनांक 29-03-2018 मोहन लाल उप्पल डी ए वी कॉलेज फगवाड़ा में आँखों की पूर्ण रूप से देखभाल सम्बन्धी जागृति सैमीनार करवाया गया । इसको करवाने का मुख्य उदेश्य आँखों की देखभाल अच्छे ढंग ना करने पर होने वाली विभिन्न -2 बिमारियों से अवगत करवाया । इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर आये डॉ टी एस रंधावा जी ने आज कल की भागदौड़ की जिंदगी में आँखों पर पड रहे बुरे प्रभाव के प्रति जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि दुरी का फोकस एक आँख से नहीं बल्कि दोनों आँखों से देखने पर बराबर होता है। मौसम के बदलाव के कारण ज्यादातर रोग होते है । उनसे बचाव एवं रोकथाम के बारे बताते हुए कहा कि हमारी बॉडी का साधारण तापमान 120 /80 होता है जबकि आँखों का तापमान 17/20 एम एम होता है । यह शरीर का सबसे छोटा अंग ही सबसे बारीक़ अक्षर को देखने के लिए 6/6 यूनिट होता है, कलर ब्राइटनेस की बीमारी न इलाज है । उन्होंने इसके बचाव में बताया कि हमे हरी सब्जिया का सेवन एवं फलों का भरपूर प्रयोग करना चाहियें । हरी घास पर नंगे पांव चलना चाहियें । खुली आँखो पर पानी के छींटें नहीं मरने चाहियें । लेजर करवाने विधार्थी पहले आर्मी , नेवी, एयर फाॅर्स के चुनाव के लिए अयोग्य थे लेकिन अब चुनाव योग्य है ।

इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ किरणजीत रंधावा जी ने आयें हुए मुख्य वक्ता का स्वागत किया और विधार्थियों को अपने सम्बोधन में बताया कि आँखें हमारे शरीर का मुख्य अंग है इसकी देखभाल अत्यंत आवश्यक है । जिनकी आंखे नहीं होती उनको प्रकृति के रंगो के बारे में पता नहीं होता । उनकी मनोस्थिति का वर्णन हम नहीं कर सकते । इस अवसर पर कॉलेज के समूह स्टाफ मैम्बर एवं विधार्थी मौजूद थे ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar