जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर लॉ कॉलेज के एन.एस.एस विभाग ने दुर्लभ उपलब्धियां हासिल कीं। जिसमें गुजरात में सांस्कृतिक आदान-प्रदान शिविर के लिए रंजना, कमिनाज कौर और संचिता नामक तीन स्वयंसेवकों का चयन हुआ। पंजाब और गुजरात युवा सेवा विभाग के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत, यह दल गुजरात में आयोजित 11 दिवसीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेगा। वहीं ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर (राजस्थान) में आयोजित होने वाले प्री-गणतंत्र दिवस शिविर के लिए भारत सरकार के युवा सेवा के क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा अपने स्वयंसेवक पूजा का चयन हुआ। पूजा क्षेत्रीय निदेशालय द्वारा चयनित कुल छह स्वयंसेवकों में से एक है। इसी तरह, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए तीन एन.एस.एस स्वयंसेवकों की संख्या जालंधर के किसी भी कॉलेज से सबसे बड़ी संख्या है। कॉलेज के निदेशक डॉ एस.सी शर्मा ने स्वयंसेवकों की कड़ी मेहनत और एन.एस.एस अधिकारी प्रो कोमल कालरा की ऐसे प्रतिष्ठित चयन के लिए सराहना की। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्वयंसेवकों को बधाई दी और कॉलेज के एन.एस.एस विभाग की कार्यप्रणाली की सराहना की।
Check Also
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जालंधर (अरोड़ा) :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र 02 में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन …