जालंधर (अरोड़ा) :- एमजीएन पब्लिक स्कूल आदर्श नगर अपने विद्यालय की पचासवीं वर्षगाँठ बड़े हर्षोल्लास से मना रहा है l ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के संगठन के सहयोग से आयोजित लिगेसी रन एमजीएन आदर्श नगर की पचासवीं वर्षगांठ का प्रतीक है l 13 अक्टूबर 2024 को एमजीएन पब्लिक स्कूल में पुरातन छात्र संगठन के सहयोग से लिगेसी रन का आयोजन किया गया। इस पारंपरिक दौड़ में एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट के सभी सदस्य, एमजीएन स्कूल के सभी संस्थानों के प्राचार्य और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इस दौड़ में मुख्य अतिथि विधायक परगट सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ. रमन चावला (केयर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल) तथा डॉक्टर जम्मू (जम्मू अस्पताल) थे।
सबसे पहले एमजीएन एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मेजर सरदार चरणजीत सिंह राय और सेक्रेटरी एम जी एन ट्रस्ट तथा मैनेजर स्कूल मैनेजिंग कमेटी सरदार मुख्तियार सिंह दय्या और प्रिंसिपल सरदार कमलजीत सिंह रंधावा जी ने मुख्य अतिथि सरदार परगट सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर और एमजीएन एजुकेशन की टीम का स्वागत पौधे और स्मृति चिह्न देकर किया इस अवसर पर प्राइमरी विंग प्रभारी संगीता भाटिया, प्री प्राइमरी विंग प्रभारी सुखम एवं समन्वयक उपस्थित थे। स्कूल के भूतपूर्ब प्रिंसिपल रविंदर गुरु ने भी दौढ़ में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया l दौड़ एमजीएन आदर्श नगर स्कूल से शुरू होकर चिक चिक चौक, स्पोर्ट्स मार्केट, आदर्श नगर गुरुद्वारा, आदर्श नगर पार्क होते हुए एमजीएन पब्लिक स्कूल में समाप्त हुई। इस दौड़ को लेकर सभी में काफी उत्साह था। मुख्य अतिथि ने स्कूल की स्वर्ण जयंती पर इस प्रेरणात्मक तथा उत्सावर्धक गतिविधि क़ी प्रशंसा की lइस दौड़ में सभी ने भाग लिया और प्रिंसिपल सर ने सभी को धन्यवाद दिया l