जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं यूथ क्लब के सदस्यों के लिए इन्वेस्टचर्स सेरेमनी का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सत्यपाॅल जी एवं एपीजे एजुकेशन तथा एपीजे सत्या एंड स्वर्ण ग्रुप की अध्यक्ष तथा एपीजे सत्या यूनिवर्सिटी की चांसलर सुषमा पॉल बर्लिया का हमेशा यही स्वप्न है कि हम एपीजे कॉलेज के विद्यार्थियों में नेतृत्व का गुण भरे ताकि अपना विकास करने के साथ-साथ वे समाज के उत्थान में भी अपना योगदान दे सके और न केवल स्वयं सही राह पर आगे बड़े बल्कि दूसरों का भी मार्गदर्शन करने में सक्षम हो। स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एवं यूथ क्लब की इन्वेस्टचर्स सेरेमनी मे इन दोनों विंगस के डीन डॉ जगमोहन मागो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा किन दोनों विंगस का उद्देश्य ही विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भरते हुए उन्हें न केवल स्वयं को अनुशासन में रहना सीखना बल्कि पूरे कॉलेज में अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखना है। ये विद्यार्थी मैनेजमेंट, टीचर्स और विद्यार्थियों के बीच में एक पुल का काम करते हैं ताकि वे दोनों एक दूसरे की जरूरतों और विकास की दिशा को समझ सके।
हेड गर्ल नंदिनी बजाज एवं हेड बॉय शिवांश दुआ ने अपने भाषण में सभी विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वह उनके विकास में अपनी ईमानदार भूमिका निभाएंगे और उनके चयन को सही साबित करने का हर संभव प्रयास करेंगे। इस इन्वेस्टचर्स सेरेमनी में शिवांश दुआ को हेड ब्वॉय, नंदिनी बजाज को हैड गर्ल,तनिष्क रिहान को वाइस हैड ब्वॉय नोशी को वॉइस हैड गर्ल, अभिरूप सिंह एवं सान्या सेठी को जनरल सेक्रेटरी, ऋभव बत्रा, देवांशी मल्होत्रा,साहिल चावला, एवं अर्चा को जॉइंट सेक्रेटरी तथा वंशिका कोछड़ एवं हर्षिता गुलाटी को फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया गया। यूथ क्लब में लोविश सेखड़ी को अध्यक्ष,मृगन पासी एवं आकर्षित धीर को उपाध्यक्ष, रोहित खट्टर को सचिव एवं आशिता गुप्ता को फाइनेंस सेक्रेटरी बनाया गया। स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में इवेंट कमेटी,डिसिप्लिन कमेटी,कल्चरल कमेटी,स्टेज हैंडलिंग कमेटी,स्पोर्ट्स कमेटी,टेक्निकल कमेटी, एलुमनी कमेटी,प्लेसमेंट कमेटी,कैंटीन कमेटी,हॉस्पिटैलिटी कमेटी ग्रीवेंस रिड्रेसल कमेटी, वूमेन सेल, क्रिएटिव एंड पब्लीसिटी कमेटी में कॉलेज के लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है। इन्वेस्टर्स सेरेमनी में सभी विद्यार्थियों को उनके सदस्यता के आधार पर बैजेस प्रदान किए गए और उन्हें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह करने का संकल्प दिलाया गया। विश्वबंधु वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे पूरी लग्न एवं तन्मयता से कॉलेज के अनुशासन का स्वयं पालन करते हुए कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इन्वेस्टचर्स सेरेमनी के सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए डॉ ढींगरा ने डॉ जगमोहन मागो एवं डॉ पायल अरोड़ा के प्रयासों की सराहना की। मैडम चेतना द्वारा श्रेष्ठ मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।