अमृतसर (प्रदीप) :- पुलिस ने गांव इब्बन कलां के कोल्ड स्टोर में हुई ड्राई फ्रूट की डकैती की वारदात को एक सप्ताह के भीतर सुलझा लिया है। जिस पर आज मजीठ मंडी में ड्राई फ्रूट के व्यापारियों ने विधायक डॉ अजय गुप्ता, एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह का धन्यवाद किया। आज विधायक डॉ अजय गुप्ता एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह को साथ लेकर मजीठ मंडी में व्यापारियों के पास पहुंचे। इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पहले तो वह पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने इतने कम समय में इस डकैती की वारदात को सुलझा कर सारा माल बरामद कर लिया। उन्होंने कहा कि जब यह वारदात हुई थी, तब वह विधानसभा का सेशन के चलते चंडीगढ़ में थे। वारदात के बाद मजीठ मंडी एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा का उन्हें फोन आया था। उनके फोन आते ही उन्होंने एसएसपी देहाती चरणजीत सिंह के साथ सीधा संपर्क सादे रखा और लगातार डिस्कशन चलती रही। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनको पूरा-पूरा विश्वास दिलाया था कि डीजीपी गौरव यादव को इस घटना को हल करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि घटना के बाद वह 6 सितंबर को मजीठ मंडी के व्यापारियों को आश्वासन देने के लिए आए थे। उस वक्त व्यापारियों के चेहरे ढीले पड़े हुए थे और उनके चेहरे पर परेशानी झलक रही थी।
उन्होंने कहा कि उस वक्त भी व्यापारियों को कहा था कि इस वारदात को पुलिस जल्द हल कर लेगी। उन्होंने कहा कि आज व्यापारियों के चेहरों पर साफ खुशी दिखाई दे रही है। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार व्यापारियों के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के जान माल की सुरक्षा के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने मौके पर ही एसएसपी चरणजीत सिंह को कहा कि रिकवर किया हुआ ड्राई फ्रूट जल्द से जल्द सरल कानूनी प्रक्रिया अपना कर व्यापारियों को वापस किया जाए। उन्होंने कहा कि मजीठ मंडी और इसके आसपास के क्षेत्र में पीसीआर और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इस अवसर पर मजीत मंडी ड्राई फ्रूट संगठन के पदाधिकारी ने विधायक डॉ अजय गुप्ता और एसएसपी चरणजीत सिंह का धन्यवाद करते हुए उनको सम्मानित भी किया।