Purple and Blue Pastel Shades Modern School Notice Poster - 1

पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जालंधर छावनी

जालंधर (अरोड़ा) :- दाखिला नोटिस विद्यालय में कक्षा 3, 6 एवं 11 में रिक्तिओं को भरने के लिए सबंधित अभिवावकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन मांगे जा रहे है जिसे विद्यालय से निशुल्क प्राप्त किये जा सकते है.

आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 29-08-2024 दोपहर 12 बजे तक है उसके बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. प्रवेश केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार 31-08-2024 तक किये जायेंगे |

Check Also

जी.एन.डी.यू परीक्षा परिणाम में बी बी के डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन द्वारा जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त

अमृतसर (प्रतिक) :- बी बी के की डी ए वी कॉलेज फॉर विमेन, अमृतसर शैक्षिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *