कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं–बृजेश शर्मा
जालंधर (अरोड़ा) :- आज पंजाब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन जालंधर यूनिट द्वारा कैडिला फार्मा के खिलाफ रोष स्वरूप पुतला फूंक प्रदर्शन किया। जिसमें भारी संख्या में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएमआरए जालंधर यूनिट के अध्यक्ष बृजेश शर्मा और सचिव जसप्रीत सिंह ने कहा कि कैडिला फार्मा अपने कर्मचारियों के साथ धक्के शाही कर रही है और कंपनी मैनेजमेंट द्वारा उनके कई साथियों को टर्मिनेट किया गया है। उनका कहा कि उक्त कंपनी द्वारा कर्मचारियों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है जो किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होने कहा कि कई साथियों को नौकरी से निकालने की धमकी देकर यूनियन छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि कंपनी के विरुद्ध यूनियन के आगे किसी भी मुद्दे को ना उठाएं और ना ही अपना कोई धरना प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि कैडिला फार्मा जो कि गुजरात की कंपनी है और इसके द्वारा कर्मचारियों को लेबर लॉ के मुताबिक कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही। उन्होने कहा कि कंपनी द्वारा निजी बाउंसर और कुछ रिटायर्ड पुलिस ऑफिशल को साथ लेकर यूनियन की लीडरशिप को लगातार डराया धमकाया जा रहा है।इस अवसर पर अनमोल नारंग, अनुज पांडे, आकाश कुमार ,गुरबख्श सिंह, सावन कपिला, रोहित, ईशान, कृष्ण टंडन, रिजवान, अभिषेक, राशपाल, गोविंद, अर्शदीप, गोविंद, सुनीत राणा, अंकुश बंसल, हनी गुलरिया, प्रीत मक्कड़, विकास दीपक ठाकुर ,मिठ्ठू आदि उपस्थित थे।