फगवाड़ा (अरोड़ा) – मोहनलाल उप्पल डी.ए.वी. कॉलेज फगवाड़ा में कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय सुदर्शन कुमार उप्पल की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके आध्यात्मिक विवाह हेतु संकल्प दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कविता उप्पल, सुबोध सोबती, विजय सौंधी, तारा चंद चुंबर, अनिल सिक्का, प्रशांत उप्पल, प्रिंसिपल बी.के. शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ में आहुति देकर स्वर्गीय श्री सुदर्शन कुमार उप्पल की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान प्राचार्य डॉ. रंधावा ने कहा कि डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली के अधीन चल रहा है, जिसकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं उन्होंने कहा कि मोहनलाल उप्पल डीएवी कॉलेज फगवाड़ा ने शिक्षा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक 24 वर्ष पूरे कर लिए हैं और भविष्य में भी कॉलेज का पूरा स्टाफ सुदर्शन कुमार उप्पल के कॉलेज के प्रति सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करेगा हर तरफ से. इस बीच उन्होंने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक क्षेत्र में विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर भी चर्चा की। हवन यज्ञ के बाद प्राचार्य डॉ. रंधावा, अध्यक्ष विकास उप्पल, स्थानीय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों, कॉलेज स्टाफ और विद्यार्थियों ने शिक्षा के क्षेत्र में सुदर्शन कुमार उप्पल के सपनों को पूरा करने और पर्यावरण को संतुलित रखने का संकल्प लिया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
सीटी ग्रुप ने “टेक-सीटी 2024” का आयोजन किया: 2200+ प्रतिभागियों के साथ 7 प्रतियोगिताएं, और 110 स्कूलों ने भाग लिया
जालंधर (अरोड़ा) :- सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने एआई-आधारित तकनीकी कार्यक्रम, “टेक-सीटी 2024” की मेजबानी …