जालंधर (अरोड़ा) :- लायंस क्लब जालंधर ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर के तहत प्रधान श्रीराम आनंद की अगुवाई में दिव्यांग बच्चों के स्कूल प्रयास में फल, स्वीट्स वितरित किए और नास्ता व दोपहर का भोजन करवाया। इस प्रोजेक्ट में पीआरओ लांयन सेवा सिंह ने सहयोग किया। अश्वनी मल्लहोत्रा ने कहा कि हर ईन्सान को दीन दुखियों की मदद करनी चाहिए और ऐसे ही संस्थानों में मदद करनी चाहिए। हमारा क्लब प्रधान श्री राम आनंद की अगुवाई में लगातार समाज व मानवता की सेवा के लिए सर्विस प्रोजेक्ट करता आ रहा है। इस अवसर पर उप प्रधान अश्वनी मल्होत्रा, पीआरओ सेवा सिंह, ऐ के बहल, खुशपाल सिंह, गुरदीप सिंह ठुकराल, मैडम नीना व बच्चे उपस्थित थे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …