कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीड़ितों को नई रोशनी देना सबसे बड़ा पुण्य कार्य : डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल

जालंधर/अरोड़ा- रोटरी आई बैंक में कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी होशियारपुर की ओर से प्रधान जे. बी. बहल के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल (आई.ए.एस.) से एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सोसाइटी द्वारा किए जा रहे नेत्रदान एवं देहदान से संबंधित सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में सोसाइटी की ओर से यह भी आग्रह किया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जालंधर जिले में नेत्रदानी एवं देहदानी परिवारों को सम्मानित किया जाए, ताकि समाज में दान की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके।
इस अवसर पर प्रधान जे. बी. बहल ने सोसाइटी के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्था की स्थापना वर्ष 1998 में की गई थी। अब तक सोसाइटी के माध्यम से 4149 कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीड़ित मरीजों को निःशुल्क नई दृष्टि प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक संस्था द्वारा 29 देह मरणोपरांत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुसंधान हेतु दान की जा चुकी हैं, जबकि 237 लोगों ने देहदान के लिए प्रण पत्र भरे हैं।
प्रधान बहल ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें आश्वासन दिया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर उन परिवारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने प्रियजनों की मृत्यु उपरांत नेत्रदान कर इस महान कार्य में योगदान दिया।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि
“कॉर्नियल ब्लाइंडनेस से पीड़ित व्यक्ति को रोशनी प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।”
उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की कि वे रोटरी आई बैंक सोसाइटी का अनुसरण करते हुए नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करें और इस अभियान में सहयोग दें, ताकि देश से कॉर्नियल अंधेपन को जड़ से समाप्त किया जा सके।
इस अवसर पर सोसाइटी के सचिव प्रो. दलजीत सिंह ने बताया कि समिति निरंतर समाज में नेत्रदान और देहदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित स. गुरबिंदर सिंह जज, चार्टर जिला गवर्नर, एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला-126 ने कहा कि उनकी संस्था के सदस्य सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी जागरूकता मुहिम के चलते सैकड़ों लोगों ने नेत्रदान के प्रण पत्र भरे हैं, जबकि 28 लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान कर कॉर्निया ब्लाइंडनेस से पीड़ितों को नई दृष्टि प्रदान की है।
उन्होंने आगे बताया कि जालंधर के समाजसेवी तिलक राज शर्मा, जो सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, सोसाइटी के कार्यों से प्रेरित होकर विभिन्न मोहल्लों में नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य से जुड़ सकें।

Check Also

ਡਾ. ਸੁਰਭੀ ਮਹਾਜਨ ਨੇ ਪਿਮਸ ਹਸਪਤਾਲ, ਜਲੰਧਰ ਵਿੱਚ ਕਨਸਲਟੈਂਟ ਨਿਊਰੋਲੋਜਿਸਟ ਵਜੋਂ ਸੰਭਾਲਿਆ ਕਾਰਜਭਾਰ

ਜਲੰਧਰ (ਮੱਕੜ) :- ਪੰਜਾਬ ਇੰਸਟੀਚਿਊਟ ਆਫ਼ ਮੈਡੀਕਲ ਸਾਇੰਸਜ਼ (ਪਿਮਸ) ਹਸਪਤਾਲ, ਜਲੰਧਰ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *