लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर में 7-दिवसीय स्पेशल NSS कैंप के चौथे दिन दांतों की सेहत पर जागरूकता लेक्चर आयोजित

जालंधर (अरोड़ा) :- लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर विमेन, जालंधर द्वारा आयोजित 7-दिवसीय स्पेशल NSS कैंप के चौथे दिन, NSS वॉलंटियर्स के लिए मिस सिमरन कौर राय ने दांतों की सेहत के बारे में जागरूकता पर एक जानकारी भरा लेक्चर दिया। मिस सिमरन कौर राय ने लक्ष्मी बाई डेंटल कॉलेज से डेंटिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है और कनाडा से हेल्थकेयर लीडरशिप में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है। वह अभी कनाडा में डेंटल केयर में स्टेरिलाइज़ेशन असिस्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। अपने लेक्चर के दौरान, उन्होंने बताया कि दांतों की सेहत को अक्सर नज़रअंदाज़ किया जाता है, जिससे गंभीर दिक्कतें हो सकती हैं, और इस बात पर ज़ोर दिया कि दांतों की समस्याओं का जितनी जल्दी इलाज किया जाए, नतीजे उतने ही बेहतर होंगे। उन्होंने समझाया कि एक स्वस्थ मुस्कान किसी भी व्यक्ति की पहचान होती है और इसका आत्मविश्वास और पर्सनैलिटी पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने इस सिद्धांत पर ज़ोर देते हुए कि इलाज से बेहतर बचाव है, वॉलंटियर्स को अच्छी ओरल हाइजीन की आदतें अपनाने और रेगुलर डेंटल चेक-अप करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कनाडाई हेल्थकेयर सिस्टम के बारे में भी जानकारी दी, जहाँ प्रिवेंटिव डेंटल केयर को बहुत ज़्यादा महत्व दिया जाता है, और स्टूडेंट्स से अपने रोज़ाना की ज़िंदगी में भी ऐसे ही प्रिवेंटिव तरीकों को अपनाने का आग्रह किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सरबजीत कौर राय ने लेक्चर को सफलतापूर्वक आयोजित करने और स्टूडेंट्स को सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए NSS अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने विभिन्न स्कूलों में करियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किए

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने सेंट सोल्जर ग्रुप के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *