के.एम.वी. छात्राओं को सुविधापूर्वक बस ट्रांसपोर्टेशन उपलब्ध करवाने में अग्रणी

जालंधर (मोहित अरोड़ा) :- भारत की विरासत एवं आटोनॉमस संस्था कन्या महा विद्यालय, जालंधर हमेशा छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य ज़रूरी सुविधाएं प्रदान करने में भी अग्रणी है. के.एम.वी. बड़े स्तर पर बस ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा छात्राओं को उपलब्ध करवाई जाती है. इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय के ट्रांस्पोर्ट विभाग के अंतर्गत चल रही सभी बसें एक सुरक्षित माहौल में छात्राओं और स्टाफ को अलग-अलग स्थानों से कालेज लेकर आने के साथ-साथ उनको उनकी मंजिल पर वापिस भी छोडक़र आती है. छात्राओं के समय को ध्यान में रख कर उचित समय पर विद्यालय की शानदार बसों द्वारा छात्राओं और स्टाफ को ट्रांस्पोटेशन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. यह सुविधा लेने वाली छात्राएं सलाना फीस अदा करती हैं और सफर के दौरान उनको बस पास रखना ज़रुरी होता है. प्रोफैशनल और तुर्जुबेकार ड्राईवर महिला कंडक्टर्स सहित छात्राओं को उनके बस स्टाप से कालेज और फिर वापिस उनके बस स्टाप पर पूरी ज़िम्मेवारी से छोडक़र आते हैं. छात्राओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर कालेज की ओर से विभिन्न रूट पर बसें भेजी जा रही है. के.एम.वी.- टांडा -दसूहा रूट पर बस स्टैंड दसूहा, गरना साहिब, कुराला, मोणका, टांडा बाईपास, टांडा बिजलीघर, सनोरापुल, जलोवाल, ख़ुड्डा, दारापुर, टांडा, खखां, चोलांग, भोगपुर, साधाचक, पचरंगा, कालाबकरा, ब्यास पिंड, किशनगढ़, सरमस्तपुर तथा बलां तक पहुंच की जाती है. पुलपुख़्ता- मयाणी- अलामपुर रूट पर अहियापुर, अलामपुर, कहलवां अड्डा, इब्राहिमपुर, मयाणी अड्डा, पुलपुख़्ता, रायपुर अड्डा तथा सिविल अस्पताल, टांडा तक बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी-बुलोवाल-हेज़मा रूट पर भोगपुर फाटक, बुलोवाल, नंदाचौर, पंजोदित्ता, हेज़मा, बदना, माणकढेरी, जांडीरा बुंदिया, बहराम, मिल्ल कॉलोनी (भोगपुर) तक बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी से आदमपुर-शाम चौरासी-कठार रूट पर आदमपुर, शाम चौरासी, कठार, गाज़ीपुर, चूहड़वाली, कंगनीवाल, गुलमोहर सिटी, रामा मंडी, हज़ारा, हरदीप नगर, उद्देसीयां, आदमपुर नहर, जंडू सिंघा, पी.ए.पी. चौक, चुगिट्टी, सूर्य एनक्लेव तथा गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू तक पहुंच की जाती है. केएमवी-ढिलवां-नडाला रूट पर ढिलवां,मिर्जापुर,मुदोवाल, ताजपुर, विधिपुर, कहलवां, सरायखास, हमीरा तथा दयालपुर का क्षेत्र कवर किया जाता है. इसके साथ ही केएमवी – बेगोवाल-राड़ामोड़ रूट पर जलालपुर, नांगली, अकबरपुर, बेगोवाल बस स्टैंड, सरूपवाल, सीकरी, डॉलुवाल, निक्की मयाणी, राड़ामोड़, नंगल लुबाना, इब्राहिमवाल तथा कूका आदि तक बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी-गढ़ीबक्शा- रहीमपुर रूट पर गढ़ीबक्शा, कंधाला गुरु, सदाना, शिवदासपुर, बुल्ले, बाहोपुर ऐमाकाजी, दोदे, सत्तोवाली, रणीभट्टी, दासुपुर, रहीमपुर, रसूलपुर, कराड़ी, मुस्तफापुर, चकराला एवं रिझाली तक पहुंच की जाती है. केएमवी-सिटी-केंट रूट पर धीना, खुसरोपुर चुंगी, दशहरा ग्राउंड, दीपनगर, प्रागपुर, रामा मंडी, अर्बन एस्टेट, चीमा चौक, रविदास चौक, बीएसएफ चौक, चोगिट्टी चौक, गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू तथा ई.एस.आई. हॉस्पिटल तक बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी-टाहली साहिब रूट पर कमरावां, बजाजां, बुलोवाल, जंड़े सराय, खानके, मेटला, काला खेड़ा, फतेह जलाल, खुसरोपुर, बांकू नंगल, टाहली साहब एवं बड़ा पिंड शामिल है. केएमवी-लम्में रूट पर टांडी अवले, करनैलगंज, बस्सी, जेद, लम्में, भटनूरा लुबाणा, संग्रामवाली एवं लड़ोआ आदि गांव में कॉलेज बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी-नथूपुर रूट में तलवंडी सालां, परमपुर, नथूपुर, डुमना, रानी पिंड, आवु, घोड़ाशाह, बारिया, मीरापुर, तलवंडी डडियां, जउड़ा, कल्याण, मोकला, खोजपुर, राजपुरा, पतियाल एवं चक शकूर तक पहुंच की जाती है. इसके अलावा केएमवी-मकसूदपुर रूट पर मुबारकपुर, मकसूदपुर, रायपुर पीर बक्शा, डाला, भुल्लथ, पंडोरी, लिटाां, रामगढ़, मलियां एवं मॉडल टाउन तक छात्रों को सुविधा प्रदान की जाती है. केएमवी-उग्गी चिटी रूट पर जल्लोवाल, काला संघयां, कोहाला, अठोला, बबरीक चौक, कपूरथला चौक एवं मकसूदां तक पहुंच की जाती है. केएमवी- बाकरपुर- खलील रूट पर बाकरपुर,डाला अब्राहिमवाल, खलील, मलियां, संजय गांधी नगर एवं मॉडल टाउन तक बस की सुविधा उपलब्ध है. केएमवी-बोपाराय रूट पर कुराला, बुलोवाल, बोपाराय, बुटरां, बजाजां, जोगिंदर नगर, बागड़िया (अकाला ) कमराए, खानके, फतेहगढ़, मांगेकी, खैराबाद, कालाखेड़ा, अलीखेला एवं करतारपुर तक पहुंच की जाती है. इसके साथ ही केएमवी-तल्हण साहिब रूट पर बुडियाना, बोलीना, ढिल्लों पैलेस, हरिपुर, ईसरवाल, ज जैतेवाली, जोहलां, कपूर पिंड, कोटली अड्डा, लद्देवाली, मोहदीपुर, नंगल फतेह खां अड्डा, नंगल शामा, नारंगपुर, नौली, परसरामपुर अड्डा एवं पतारा अड्डा तक विद्यालय की बस की सुविधा उपलब्ध है. अंत में प्राचार्या जी ने कहा कि छात्राओं को उत्कृष्ट उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध कन्या महा विद्यालय सदा छात्राओं के कल्याण को केंद्र में रख कर प्रत्येक सुविधा पहुंचाने की ओर लगातार अग्रसर है।

Check Also

एच.एम.वी. में एक दिवसीय इंटरएक्टिव सेशन एवं वर्कशॉप का आयोजन

जालंधर (अरोड़ा) :- हंसराज महिला महाविद्यालय के डिज़ाइन विभाग द्वारा ‘एंट्रप्रेन्योरशिप एवं स्टार्टअप’ पर एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *