पत्रकार धर्मेंद्र सौंधी और आप नेता सुभाष सोंधी की माता कृष्णा सौंधी की रस्म किरया आज 15 दिसंबर दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक

जालंधर 15 दिसंबर (अरोड़ा): न्यूज 24 पंजाब के चीफ एडिटर धर्मेंद्र सौंधी और आम आदमी पार्टी के नेता सुभाष सौंधी की पूजनीय माता श्रीमती कृष्णा सौंधी (धर्मपत्नी स्व. श्री चंद्र मोहन सौंधी) जिनका 5 दिसंबर को निधन हो गया था, उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म किरया 15 दिसंबर (सोमवार) को होगी। रस्म किरया दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक जेल रोड स्थित महालक्ष्मी मंदिर में संपन्न होगी। शोक संतप्त परिवार में श्रीमती कृष्णा सौंधी के पुत्र अशोक सौंधी (तिब्बटन पल्सिंग थेरेपिस्ट) पुणे, सुभाष सौंधी और धर्मेंद्र सौंधी, पोते अंकुश सौंधी और हिमांशु सौंधी (यूके), कालिका (यूएसए) और सन्नी (पुणे) हैं। मीडिया जगत की शख्सीयतों ने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
पंजाब प्रैस क्लब के पूर्व प्रधान सतनाम सिंह माणक ने सौंधी परिवार से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से

प्रार्थना की कि शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने का बल प्रदान करें।

उनके निधन पर जीवनजोत सवेरा समाचार पत्र परिवार ने शोक व्यक्त किया।

डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन अजीत सिंह बुलंद, जनरल सेक्रेटरी जसविंदर सिंह आजाद, पैटर्न प्रदीप वर्मा, सीनियर उप प्रधान सुमेश शर्मा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

इस अवसर पर सीनियर उप प्रधान (महिला विंग) नीतू कपूर, स्क्रीनिंग कमेटी प्रमुख गुरप्रीत सिंह संधू, सलाहकार अमरप्रीत सिंह, सचिव मोहित सेखड़ी, सचिव अंकित भास्कर तथा कैंट हल्का इंचार्ज एच.एस. चावला ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है

Check Also

राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जालंधर में समझौते से 46 हजार से अधिक मामलों का निपटारा

जालंधर (अरोड़ा) :- राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथॉरिटी तथा पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण की निर्देशानुसार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *