सायेशा चोपड़ा ने विजेताओं को किया सम्मानित, सफल आयोजन के लिए आयोजकों को दी बधाई

जालंधर/अरोड़ा : तीन दिवसीय अखिल भारतीय गणित मेले का आयोजन सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ जो ज्ञानवर्धक गतिविधियों से परिपूर्ण रहा। समापन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इस समारोह में सायेशा चोपड़ा (निर्देशक,पंजाब केसरी समूह) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहीं। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में देशराज शर्मा (महामंत्री,विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान), गोविंद चंद्र महंत (संगठन मंत्री,विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान),विजय नड्डा (क्षेत्रीय संगठन मंत्री,विद्या भारती उत्तर क्षेत्र),देवेंद्र राव देशमुख (संयोजक अखिल भारतीय गणित मेला),संदीप कुमार धूड़िया (महामंत्री, विद्या भारती पंजाब),राजेंद्र कुमार (संगठन मंत्री, विद्या भारती पंजाब),रजनीश धवन (संयोजक अखिल भारतीय गणित मेला) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

निर्मल धवन व डॉ.अजय सरीन ने कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज की। स्थानीय विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक मनीष शर्मा,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य व आयोजक अरविंद बैंस,मनदीप तिवारी (विभाग सचिव जालंधर) तथा अन्य समिति सदस्य सीमा धूमल, सरोज ठाकुर, कविता शर्मा,दिनेश परमार,सुवीत पासी,धीरज वशिष्ठ,प्रदीप शर्मा,विनीत शर्मा,पवन कुमार समारोह में उपस्थित रहे।

मंचासीन अधिकारियों का परिचय सीमा धूमल द्वारा करवाया गया। गणित मेले का वृत कथन देवेंद्र राव देशमुख (अखिल भारतीय गणित मेला संयोजक) द्वारा दिया गया। गोविंद चंद्र महंत जी ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सभी छात्रों तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अपने विचार साझे किए। उन्होंने कहा कि भारत विश्व गुरु था और सदैव विश्व गुरु रहेगा,उन्होंने कहा कि विद्या भारती के सभी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में अच्छे संस्कार भी दिए जाते हैं ताकि वह राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बने।

इस अवसर पर मुख अतिथि ने सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी व विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी संस्कृति,सभ्यता और संस्कारों की महक अन्य लोगों को भी प्रेरित करती है। उन्होंने बड़े ही सुंदर शब्दों में गणित की व्याख्या करते हुए कहा जिंदगी एक गणित है,
जिसमें दोस्तों को जोड़ना है,
दुश्मनों को घटाना है,
दुखों को भाग दो,
गुणा करो सुखों का,
वर्ग करो अच्छे समय का,
वर्गमूल निकालो घमंड का,
शेष है वह आपका जीवन। उन्होंने कहा कि ऐसे सफल आयोजन होते रहने चाहिए। इस मौके स्थानीय प्रबंध समिति द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस गणित मेले में देशभर के 11 क्षेत्रओ से बाल वर्ग,किशोर वर्ग व तरुण वर्ग के लगभग 387 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे विजेता रहे क्षेत्रों की सूची निम्नलिखित अनुसार है :
प्रथम : पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र।
द्वितीय : उत्तर क्षेत्र एवं पूर्व क्षेत्र।
तृतीय : पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र एवं
दक्षिण मध्य क्षेत्र। विजेता क्षेत्र के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कथा कथन,भरतनाट्यम प्रस्तुत किया गया। पंजाब का लोक नृत्य भांगड़ा की प्रस्तुति से पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
देवेंद्र राव देशमुख (अखिल भारतीय संयोजक) द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व मेले के संयोजक रजनीश धवन ने मेले के आयोजन में जुड़े सभी प्रबंधकों,आचार्यों तथा प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए उनके अथक प्रयास के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती चनप्रीत अरोड़ा द्वारा बखूबी किया गया।
अंत में राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सफल कार्यक्रम के बाद विद्यालय के प्रांगण में अलग-अलग क्षेत्र से आए विद्यार्थियों ने एक दूसरे को गले लगाकर वह अध्यापकों के चरण स्पर्श कर अपना स्नेह जताया जिससे उनके अच्छे संस्कार और आपसी एकता देखने को नजर आई। पूरे विद्यालय के प्रांगण की फिजा में एक खुशी का माहौल देखने को नजर आया जो विद्यार्थियों के मानसिक पटल पर अमिट यादें छोड़ गया।
JiwanJotSavera