जालंधर (मक्कड़) – निविया चैरिटेबल हॉस्पिटल और पिम्स हॉस्पिटल (जालंधर) की ओर से गवर्नमेंट स्मार्ट स्कूल (गर्ल्स), मेन बाज़ार, भार्गो कैम्प, जालंधर में 28 सितम्बर 2025 को एक मुफ्त आंखों एवं जनरल चेकअप कैंप आयोजित किया गया।

कैंप में कुल 116 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 9 मरीजों को मोतीबिंद (चित्ता मोतिया) ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां, आंखों की जांच, जनरल चेकअप एवं ब्लड शुगर चेकअप की सुविधा प्रदान की गई।

अस्पताल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगे भी लगाए जाते रहेंगे।