Saturday , 6 September 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदर्श नगर की ओर से शहकोट एरिया के गाँवों के बाढ़ से प्रभावित परिवारो को राशन सामग्री वितरित की

जालंधर/अरोड़ा – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आदर्श नगर की ओर से केन्द्र की संचालिका राजयोगिनी संधीरा दीदी,राजयोगिनी विजय दीदी और बहुत से बी के भाई बहनों ने शहकोट एरिया के गाँवों के बाढ़ से प्रभावित परिवार जो सतलुज नदी के किनारे शिवरों में रह रहे हैं उन को राशन सामग्री वितरित की और बाढ़ से त्रस्त बेघर हुये लोगों से सहानुभूति प्रकट कीl

उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मुसीबत में फँसे लोगों की हर प्रकार से सहायता करना ही मानवता की सच्ची सेवा हैl इससे पहले रेडक्रॉस भवन में एडीसी अमनिंदर कौर बराड ने संधीरा बहन ,विजय बहन एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई बहनों से मुलाक़ात की और राशन वाली गाड़ी को रवाना कियाl

उनके साथ डीआरओ नवदीप सिंह भोगल,असिस्टेंट कमिश्नर मुक़्लिन आर, सेक्रेटरी ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी सुरजीत लाल भी मौजूद थेl इस अवसर पर गट्टा मंडी कासु शिविर स्थान पर दीदियों के साथ एसडीएम शहकोट शुभि आंग़रा,सरपंच जरनैल सिंह, मान भाई,डॉ आर एल बस्सन ,कृष्ण मिगलानी ,सुभाष गुप्ता ,अर्जुन सचदेवा, जुगल किशोर भाई ,जोगिंदर भाई, गुरमीत भाई ,पवनकुमार, राजकुमार ,सागर, साबी ,जातिंदर, विशाल ,सुलेखा दीदी ,सुजाता ,किरण, कांता ,कृष्णा ,मंजु,संजना ,सुनीता आदि मौजूद रहे और राशन वितरण में सहयोग दियाl

दीदी संधीरा ने कहा कि ऐसे प्रयास और भी बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर जारी रहेंगेlकेन्द्र की संचालिका राजयोगिनी संधीरा दीदी,राजयोगिनी विजय दीदी और बहुत से बी के भाई बहनों ने शहकोट एरिया के गाँवों के बाढ़ से प्रभावित परिवार जो सतलुज नदी के किनारे शिवरों में रह रहे हैं उन को राशन सामग्री वितरित की और बाढ़ से त्रस्त बेघर हुये लोगों से सहानुभूति प्रकट कीl उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मुसीबत में फँसे लोगों की हर प्रकार से सहायता करना ही मानवता की सच्ची सेवा हैl इससे पहले रेडक्रॉस भवन में एडीसी अमनिंदर कौर बराड ने संधीरा बहन ,विजय बहन एवं ब्रह्माकुमारी संस्थान के भाई बहनों से मुलाक़ात की और राशन वाली गाड़ी को रवाना कियाl उनके साथ डीआरओ नवदीप सिंह भोगल,असिस्टेंट कमिश्नर मुक़्लिन आर, सेक्रेटरी ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी सुरजीत लाल भी मौजूद थेl

इस अवसर पर गट्टा मंडी कासु शिविर स्थान पर दीदियों के साथ एसडीएम शहकोट शुभि आंग़रा,सरपंच जरनैल सिंह, मान भाई,डॉ आर एल बस्सन ,कृष्ण मिगलानी ,सुभाष गुप्ता ,अर्जुन सचदेवा, जुगल किशोर भाई ,जोगिंदर भाई, गुरमीत भाई ,पवनकुमार, राजकुमार ,सागर, साबी ,जातिंदर, विशाल ,सुलेखा दीदी ,सुजाता ,किरण, कांता ,कृष्णा ,मंजु,संजना ,सुनीता आदि मौजूद रहे और राशन वितरण में सहयोग दियाl दीदी संधीरा ने कहा कि ऐसे प्रयास और भी बाढ़ ग्रस्त स्थानों पर जारी रहेंगेl

Check Also

जिला प्रशासन द्वारा घर-घर सर्वेक्षण, सैंपलिंग और फॉगिंग जारी

जालंधर (अरोड़ा) :- जिले के निचले इलाकों में पानी जमा होने के कारण गंदे पानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *