एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में इन्वेस्टचर्स सेरेमनी का आयोजन किया

जालंधर (अरोड़ा) :- एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के आईटी फोरम द्वारा इन्वेस्टचर्स सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें आईटी फोरम के योग्य विद्यार्थियों को उनकी योग्यता एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता के आधार पर पद प्रदान किए गए। डॉ नीरजा ढींगरा ने आईटी फोरम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि फोरम का उद्देश्य विद्यार्थियों की आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए अपने बलबूते पर बड़े से बड़े कार्यक्रमों को आयोजित करवाने का हौसला पैदा करना है ताकि भविष्य में वे निर्भय होकर अपने जीवन पथ पर
आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा इन फोरमस का उद्देश्य जहां एक तरफ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाना है, व्यक्तित्व में निखार लाना है साथ ही साथ वक्त के अनुसार उनमें सही निर्णय लेने की क्षमता भी पैदा करना है। डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को कहा कि अगर वे तन्मयता एवं लग्न के साथ आईटी फोरम के लिए काम करेंगे तो निश्चित रूप से इसे उनको मानसिक बल भी मिलेगा और सही दिशा में कार्य करने की सोच भी प्राप्त होगी।आईटी फोरम में मधुसूदन और युविका को प्रेसिडेंट, आदित्य भारद्वाज और सबनूर कौर को वाइस प्रेसिडेंट, तान्या आनंद और हरकरण सिंह को जनरल सेक्रेटरी, चारु,सान्या और मेहताब को जॉइंट सेक्रेटरी तथा आशीष कौर और नवकीरत सिंह को ट्रेज़रर घोषित किया गया। डॉ नीरजा ढींगरा, डॉ रुपाली सूद, डॉ जगमोहन मागो एवं मैडम पल्लवी मेहता ने आईटी फोरम के सदस्य विद्यार्थियों को बैजेस देकर सम्मानित किया।डॉ ढींगरा ने इन्वेस्टर्स सेरेमनी का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए कंप्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापकवृंद के प्रयासों की सराहना की।

Check Also

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जालंधर (अजय छाबड़ा) :- सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में एंटी-रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *