जालंधर (अरोड़ा) :- शिवसेना अखंड भारत की टीम ने न्यू राजा कॉलोनी में शिव शक्ति मंदिर में पंडित रमेश से 1984 में शहीद हुए निर्दोष पुलिस अफसर, सी.आर.पी.एफ जवान और हिन्दुओ और आतंकवाद का सफाया करने वाले महानायक इंदिरा गाँधी, जनरल वैद्य, केपीएस गिल को श्रद्धांजलि दी गई। ।इस प्रोग्राम की अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने की और उन्होंने कहा कि उन शहीदों की वजह से आज पंजाब का माहौल शांतिमय है और हिंदू सिख भाईचारा कायम है। शिवसेना अखण्ड भारत हर साल 6 जून को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती आई है और करती रहेगी। शिवसेना अखंड भारत हमेशा हिंदुओ को जागरूक करती आई है और हमेशा हिंदुओ के हक के लिए प्रथम तौर पर आगे रहेगी। राष्ट्रीय चेयरमैन कपिल वर्मा ने अमृतपाल और हरप्रीत सिंह खालसा से अपील की है की हिंदू सिख नो मांस का रिश्ता है इसमें दरार न पैदा करे। इस हवन यज्ञ में चंदर प्रकाश चांद,दीपक रिची,परदीप सोना संसारपुर,दलजीत दुल्ली,मंजीत ठाकुर,चंदर प्रकाश, लक्की,नितिन शर्मा,सुशांत शर्मा,तरुण मेहरा,नरेश भगत,शिवम,कमल आदि शिवसैनिक मौजूद थे।
Check Also
कृषि मंत्रालय ने दक्षिणी राज्यों में कृषि योजनाओं के कार्यान्वयन की मध्यावधि समीक्षा की
दिल्ली (ब्यूरो) :- आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 18 और 19 नवंबर को कृषि एवं …